August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियर में सामूहिक विवाह के लिए अब तक 21 जोड़े तय; 26 तक होंगे रजिस्ट्रेशन; 51 जोड़ों की लक्ष्य

ग्वालियर।
ग्वालियर में कलचुरी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए करीब 21 स्वजातीय जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जबकि, फूलबाग मैदान में 30 अप्रैल को होने वाले इस ‘भव्य सामाजिक अनुष्ठान’ के लिए 51 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित है। इसके चलते रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।
कलचुरि कलार महासभा ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे ने बताया है कि हम 51 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य और व्यवस्थाएं लेकर चल रहे हैं। हम चाहते है कि अधिक से अधिक स्वजातीय जोड़े इस सामूहिक विवाह समारोह में परिणय-सूत्र में बंधकर समाज में दहेजरहित आदर्श विवाह को प्रोत्साहित करने वाले इस सामाजिक अनुष्ठान को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 21 जोड़े रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं जिनमें से ज्यादातर जोड़े ग्वालियर, शिवपुरी, झांसी, मुरैना, अशोक नगर, श्योपुर, भिंड और आसपास के जिलों से हैं।
महासभा के महासचिव श्री रघुवीर राय ने बताया कि सामूहिक विवाह की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। मुख्य संरक्षक श्री नरेश गुप्ता, श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता और श्री रामस्वरूप गुप्ता ‘लल्ला’ के मार्गदर्शन में हो रहे सामूहिक विवाह समारोह के सभी कार्यक्रम फूलबाग मैदान में होंगे। 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे सामूहिक बारात का आगमन होगा, बारात के स्वागत स्टेज पर वरमाला के बाद दोपहर 12 बजे से पाणिग्रहण संस्कार की रस्में होंगी, जिसके लिए सभी जोड़ों के लिए अलग-अलग वेदियां बनाई जाएंगी। दोपहर 12 बजे प्रीतिभोज होगा और शाम 5 बजे सभी वधुओं को उपहारों और घर-गृहस्थी के सामान साथ उनके वर के साथ विदा किया जाएगा।
महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवेंद्र पवैया ने शिवहरेवाणी को बताया कि सामूहिक विवाह के इस सामाजिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओं की भागीदारी के लिए महासभा की एक टीम ग्वालियर के आसपास के जिलों में भ्रमण कर चुकी है, ताकि गालब ऋषि की पवित्र धरा-धाम से ‘दहेज-रहित आदर्श विवाह’ का संदेश दूर-दूर तक प्रसारित होना सुनिश्चित हो सके जो कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भी है।
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें संपर्क
महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शिवहरे ‘वेदू’ ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए महज एक दिन बचा है। कन्यापक्ष के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 11 हजार रुपये और वर पक्ष के लिए 21 हजार रुपये निर्धारित है। इच्छुक अभिभावक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ग्वालियर में 4 जगहों में से कहीं भी संपर्क कर सकते हैं। इनका विवरण निम्न प्रकार हैः-
सिटी पैलेस होटल
संजय कॉम्प्लेक्स, जयेंद्रगंज, लश्कर, ग्वालियर (मो. 98262-72626)
होटल महिमा
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-4 के निकट, ग्वालियर (मो. 98263-47357)
श्री रामस्वरूप जायसवाल
एसएन वैलवेट हाउस, मोची ओली, दयानंद मार्ग, लश्कर, ग्वालियर (मो. 96917-57863)
श्री रघुवीर राय
पीएचई कालोनी, मोती झील, ग्वालियर (मो. 98261-87408)

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’