ग्वालियर।
ग्वालियर में आगामी 30 अप्रैल को फूलबाग मैदान में कलचुरी समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है। ‘कलचुरी कलार महासभा ग्वालियर’ और ‘कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर’ के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस सामूहिक विवाह के लिए जोड़ों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लक्ष्य 51 जोड़ों की शादी कराने का है, और अब तक 22 से अधिक जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है।


श्री सुरेशचंद्र शिवहरे के नेतृत्व में 11 सामूहिक विवाह
‘कलचुरी कलार महासभा, ग्वालियर’ के महासचिव श्री रघुवीर राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे की अध्यक्षता में महासभा का यह 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। इस बार काफी लंबे अंतराल के बाद यह आयोजन हो रहा है और ग्वालियर का समाज काफी समय से इसकी प्रतीक्षा कर रहा था। उन्होंने बताया कि गत वर्ष सहस्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव में सामूहिक विवाह समारोह की योजना बनी थी, तभी से इसकी तैयारियां की जा रही थीं। सारी चीजें तय होने के बाद अब इसकी औपचारिक घोषणा की गई है।


आसपास के जिलों में होगा जनसंपर्क
‘कलचुरी कलार महासभा, ग्वालियर’ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवेंद्र पवैया ने बताया कि ग्वालियर में कुछ जगहों पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं। बहुत जल्द ग्वालियर के आसपास के जिलों जैसे शिवपुरी, झांसी, मुरैना, भिंड, धौलपुरी और आगरा आदि में जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद स्वजातीय परिजनों को इस आयोजन का लाभ प्राप्त हो सके।


ग्वालियर में इन जगहों पर उपलब्ध हैं फार्मः-
श्री देवेंद्र पवैया ने बताया कि ग्वालियर में फिलहाल चार जगहों पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं जो निम्न प्रकार हैः-
सिटी पैलेस होटल
संजय कॉम्प्लेक्स, जयेंद्रगंज, लश्कर, ग्वालियर (मो. 98262-72626)
होटल महिमा
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-4 के निकट, ग्वालियर (मो. 98263-47357)
श्री रामस्वरूप जायसवाल
एसएन वैलवेट हाउस, मोची ओली, दयानंद मार्ग, लश्कर, ग्वालियर (मो. 96917-57863)
श्री रघुवीर राय
पीएचई कालोनी, मोती झील, ग्वालियर (मो. 98261-87408)


कलचुरी कलार समाज, ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे ने शिवहरेवाणी के माध्यम से निवेदन किया है कि जो भी समाजबंधु अपने पुत्र अथवा पुत्री का विवाह सम्मेलन के माध्यम से कराना चाहते हैं तो वे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अवश्य पूरी करें। सेठ श्री नरेश गुप्ता, सेठ श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे और सेठ श्री रामस्वरूप शिवहरे ‘लल्ला’ के मुख्य संरक्षण में होंने वाले इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के फार्म ग्वालियर में उपलब्ध कराए जा चुके हैं, आसपास के जनपदों में भी ये फार्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिसकी जानकारी शिवहरेवाणी व अन्य माध्यमों से दी जाती रहेगी।
कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शिवहरे ने बताया है कि इस सम्मेलन में महिला मंडल की सक्रिय भूमिका रहेगी। सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कलचुरी महिला मंडल की टीम जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करेगी।
Leave feedback about this