April 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जब ओम बिड़ला पहुंचे विधायक विजय शिवहरे के घर..; परिवार के आत्मीय आतिथ्य से अभिभूत नजर आए लोकसभा अध्यक्ष

आगरा।
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की एकदिनी आगरा यात्रा यूं तो बहुत व्यस्त रही, इसके बावजूद भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे और उनके परिवार से मुलाकात के लिए उन्होंने वक्त निकाल ही लिया। लोकसभा अध्यक्ष ने विजय शिवहरे के नॉर्थ ईदगाह कालोनी स्थित आवास विकास पर उनके परिवार से भेंट की। बहुत हल्के-फुल्के और पारिवारिक माहौल में हुई इस मुलाकात में श्री बिड़ला ने विजय शिवहरे से आगरा की जनता के मुद्दों जानकारी लेने के साथ ही भाजपा संगठन की स्थिति पर चर्चा की।

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने रविवार दोपहर को फतेहाबाद रोड स्थित ताज कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 45वें अखिल भारतीय रबी तिलहल सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। शाम 5 बजे उन्हें लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान का लोकार्पण करना था। श्री बिड़ला शाम करीब 4 बजे ताज कन्वेंशन सेंटर से निकलकर सीधे नार्थ ईदगाह कालोनी में श्री विजय शिवहरे के आवास पर पहुंजे जहां श्री शिवहरे और उनके भाइयों श्री विजनेश शिवहरे (अध्यक्ष,दाऊजी मंदिर समिति), श्री मुकेश शिवहरे, रवि शिवहरे ‘बॉबी’, उमंग शिवहरे और हर्षित शिवहरे के साथ ही युवा भाजपा नेता नीतेश शिवहरे ने उनकी अगवानी की। विजय शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती शोभा शिवहरे, अनुजवधु श्रीमती आरती रवि शिवहरे, पुत्री दीपाली, पुत्रवधु श्रीमती शिवांशी उमंग शिवहरे और भतीजावधु श्रीमती सोनाली शिवहरे ने लोकसभा अध्यक्ष का तिलकर कर स्वागत किया।

स्वागत की गर्मजोशी से श्री बिड़ला अभिभूत नजर आए। उन्होंने विजय शिवहरे के पुत्र-पुत्रवधु उमंग शिवहरे और शिवांशी शिवहरे एवं भतीजा-वधु हर्षित शिवहरे और सोनाली शिवहरे को दीर्घ और सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। श्री बिड़ला बमुश्किल आधा घंटे ही रुके होंगे। चाय-नाश्ते के बाद आत्मीय आतिथ्य के लिए शिवहरे परिवार का आभार व्यक्त करते हुए विदाई ली।

इस दौरान श्री विजय शिवहरे के आवास पर केंद्रीय मंत्री एवं सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल, यूपी शासन के कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय, मेयर श्रीमती हेमलता दिवाकर, विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं श्री भगवान सिंह कुशवाह, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री प्रशांत पौनिया समेत शहर के राजनीतिक,सामाजिक और कारोबार जगत के प्रतिष्ठित लोग भी शामिल रहे।
युवा भाजपा अध्यक्ष श्री नीतेश शिवहरे ने श्री अमित शिवहरे (फोटो एडीटर, शिवहरेवाणी), मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष श्री विकास गुप्ता शिवहरे और अमित गुप्ता (ताजगंज) समेत उपस्थित समाजबंधुओं की श्री ओम बिड़ला से मुलाकात करवाई।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    वुमन पॉवर, समाचार

    आगरा की स्नेहा गुप्ता (शिवहरे) बनीं ‘मिसेज’ नूर-ए-ताज की

    समाचार, समाज

    ग्वालियरः धर्म-संस्कृति के रंगों से सराबोर रहा होली मिलन;

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां तेज; झांसी,

    वुमन पॉवर, समाचार

    जायसवाल परिवार की बहू हैं पीएम मोदी की नई

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री रामकुमार शिवहरे ‘बब्बे’ की उठावनी

    समाचार, समाज

    42 शक्तिपीठों की पैदल यात्रा कर मिलने आए भानु

    वुमन पॉवर, समाचार

    आगरा की स्नेहा गुप्ता (शिवहरे) बनीं ‘मिसेज’ नूर-ए-ताज की

    समाचार, समाज

    ग्वालियरः धर्म-संस्कृति के रंगों से सराबोर रहा होली मिलन;

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां तेज; झांसी,

    वुमन पॉवर, समाचार

    जायसवाल परिवार की बहू हैं पीएम मोदी की नई