January 29, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

जयपुर में ‘जायसवाल भवन एवं बालिका छात्रावास’ का भव्य शिलान्यास; भामाशाहों ने तिजोरी खोली, बच्चों ने गुल्लक फोड़ी; सामाजिक एकता की एक और मिसाल

जयपुर।
जयपुर में कलचुरी समाज की सघन आबादी वाले ‘प्रेम नगर’ में समाज की ‘अधूरी’ धरोहर ‘जायसवाल भवन एवं बालिका छात्रावास’ जल्द ही भव्य रूप लेगी। इसकी शुभ शुरूआत बीते रविवार को भव्य भूमि-पूजन समारोह के साथ हुई। भामाशाहों ने निर्माण के लिए दिल खोलकर योगदान की घोषणा की। अंत में सभी ने स्वादिष्ट पौषबड़े का आनंद लिया।
‘जायसवाल युवा समाज समिति’ के अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि भूमि-पूजन समारोह में स्वजातीय भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर योगदान की घोषणाएं की हैं। वयोवृद्ध समाजसेवी एवं संरक्षक श्री शिवचरण हाडा ने पूजन के बाद अपने हाथ से पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी। भामाशाह शिवचरण हाडा, राजेन्द्र जायसवाल (बस्सी), गणपत जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल (सांगानेर), राम गिर्राज कटारिया, प्रेम कुमार हेमंत कुमार (आरटीओ) और अशोक कुमार जायसवाल ने इस दौरान भवन में एक-एक कमरे का निर्माण करवाने की लागत धनराशि का योगदान करने की घोषणा की, जिसका वहां उपस्थित समाजबंधुओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस दोरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी अपनी बचत के 400 रुपये का योगदान कर एक प्रेरक मिसाल प्रस्तुत की, जिसकी सभी ने खुले दिल से सराहना की।

क्या है धरोहर का इतिहास
आगरा रोड स्थित प्रेमनगर में जायसवाल समाज के 500 से अधिक परिवार रहते हैं। लगभग 20 वर्ष पूर्व प्रेमनगर में रहने वाले भामाशाह श्री बंशीधर जायसवाल ने 550 वर्गगज का एक भूखंड समाज-भवन के निर्माण के लिए दान किया था। वर्तमान में इस धरोहर में आधा बेसमेंट बना हुआ और भूतल पर तीन कमरे हैं जिनमें भामाशाह स्व. श्री रामस्वरूप जायसवाल (दौसा वाले), श्री हरीश धनेटवाल ‘संत हरिहर दासजी महाराज’ और श्री पन्नालाल जायसवाल (अहमदाबाद) ने एक-एक कमरे का निर्माण कराया था। इस समाज-भवन में पहले कई सामाजिक आयोजन हो चुके हैं, एक बार परिचय सम्मेलन भी कराया गया था। भवन की देखरेख मुख्य रूप से ‘जायसवाल युवा समाज संस्था जयपुर’ करती रही है जो काफी समय से सुप्त व निष्क्रिय पड़ी थी। लेकिन, इसी वर्ष जुलाई माह में संस्था दोबारा सक्रिय हुई और भूमि दानदाता श्री बंशीधर जायसवाल के पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल ने इसकी कमान संभाली तो अधूरे निर्माण को पूर्ण कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। नई कमेटी ने ‘समाज भवन’ को और अधिक उपयोगी व भव्य रूप देने की योजना तैयार की।
क्या है पुनर्निर्माण की योजना
कमेटी ने पुनर्निर्माण कार्य की जो योजना तैयार की है, उसके अंतर्गत अधूरे पड़े बेसमेंट के काम को पूर्ण कराना तो शामिल है ही, साथ ही भूतल पर एक भव्य बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण कराया जाना है। खास बात यह है कि इतने बड़े हॉल में कोई पिलर बीच में नहीं होगा। इसके ऊपर प्रथम तल पर 13 कमरों का निर्माण कराया जिसका उपयोग बालिका छात्रावास के रूप मे होगा। द्वितीय तल पर दो कमरों का निर्माण कराया जाना है जो वृद्धजन सेवा के लिए उपलब्ध होंगे। भवन में कलचुरी समाज के आराध्य देव भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन के एक भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा।

पहले भी हुई थी 10 लाख की घोषणा
समिति की जुलाई माह में हुई बैठक में ओमप्रकाश जायसवाल ने अध्यक्ष बनने के बाद भवन के विस्तार व नवीनीकरण के लिए 5,51,000 रुपये के सहयोग की घोषणा की थी। शिवचरणजी हाडा ने उस समय भी एक लाख रुपये की घोषणा की थी। इनके साथ पूरनचंद झिरीवाल, गोविंद नारायण और नवल किशोर ने भी एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया था। वेदप्रकाश जायसवाल और महेश सेठी ने 51-51 हजार रुपये, कैलाश जायसवाल ने 21 हजार रुपये और उत्तमचंद चौधरी व राजेंद्र सेठी ने भी 11-11 हजार रुपये सहयोग राशि के तौर पर देने की घोषणा की थी।
समारोह में ये रहे मौजूद
शिलान्यास समारोह में जयपुर में कलचुरी समाज के विभिन्न सक्रिय संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में उत्साहजनक भागीदारी कर सामाजिक एकता की मिसाल प्रस्तुत की। कार्यक्रम में राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा के महामंत्री उत्तमचंद चौधरी, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के डॉ. अरविंद जायसवाल, राजेंद्र सेठी, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम गुप्ता, मनीषा सुवालका, लक्ष्मी जायसवाल, रेणु जायसवाल, ‘जायसवाल वेलफेयर सोसायटी’ से लोकेश कुमार जायसवाल श्री रामावतार जायसवाल, ‘सोमवंशी वेलफेयर सोसायटी’ से रामचरण सोमवंशी, ‘जायसवाल सेवा समिति (महिला)’ से नीतू जायसवाल, कोमल जायसवाल, एड. विष्णुमोहन, एड. श्रीमती अंजना जायसवाल, रामकिशन जायसवाल, राजपाल सिंह, ललित मेवाड़ा, जुगल किशोर, योगेंद्र जायसवाल, किशन जायसवाल, मोहन लाल, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, विजय शंकर, बाबूलाल, प्रकाश हाड़ा, ब्रिजेंद्र सिंह, रमाशंकर जायसवाल, गणपत हाडा, सुनील जायसवाल, राजकुमार, हनुमान जायसवाल, गजानंद, रामकिशोर, सत्यनारायण, गोविंद, शीतला प्रसाद, भवानी शंकर घनश्याम समेत हजारों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत; स्वादिष्ट पौषबड़े की दावत
आयोजन कमेटी की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह में पौष माह में राजस्थान के परंपरागत पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन भी किया गया था। लिहाजा समाजबंधुओं के लिए पौषबड़े समेत स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, वेद प्रकाश जायसवाल, महेश सेठी, गोविंद नारायण जायसवाल, कमल किशोर जायसवाल ने भूमिपूजन समारोह में पधारे सभी भामाशाहों, दानदाताओं और सहयोगकर्ताओं का माला, साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंच संचालन विष्णु जायसवाल ने किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video