————परिवार की ओर से शोक संदेश———————
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी पूज्य माताजी श्रीमती विमला देवी (पत्नी स्व. श्री माधुरी प्रसाद गुप्ता) का स्वर्गवास रविवार, दिनांक 20.04.2025 को हो गया है। उनकी उठावनी सोमवार, दिनांक 21.04.2025 को सायं 4 से 5 बजे तक प्रभु मैरिज होम (इटावा रोड, जसवंतनगर, इटावा) में होगी।
शोकाकुलः-
कैलाश गुप्ता-नीरू गुप्ता, प्रमोद गुप्ता ‘सभासद’-राधा गुप्ता ‘पूर्व सभासद’ (पुत्र-पुत्रवधु)
अमरनाथ गुप्ता ‘पूर्व चेयरमैन’-राजाबेटी गुप्ता, मोहन गुप्ता-बबिता गुप्ता (भतीजे-बहू)
पवन गुप्ता-प्रीती, गोपाल गुप्ता-मोहिनी, श्याम गुप्ता-पूजा, शिवम गुप्ता-शिवांगी, सत्यम गुप्ता-रिया, संजू गुप्ता-रागिनी, सोनू गुप्ता-सृष्टि (पौत्र-पौत्रवधु), मंगल गुप्ता (पौत्र)
राजकुमार, अनुज, अतुल, श्याम, अखंड, निशू, रिषभ, शुभ, प्रखर, शिवांश, यश (पन्ती)
मिथलेश शिवहरे पत्नी स्व. श्री महेशचंद्र शिवहरे ‘जसराना’, राजकुमारी शिवहरे पत्नी स्व. श्री भोलाशंकर शिवहरे ‘ग्वालियर’ (पुत्री)
नवीन शिवहरे ‘नगर अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, जसराना’ (धेवता)
निवासः- लधपुरा, जसवंतनगर,इटावा।
संपर्कः- 6398276627
————-
जसवंतनगर (इटावा)।
जसवंतनगर नगर पालिका के सभासद श्री प्रमोद गुप्ता (शिवहरे) की माताजी श्रीमती विमला देवी (पत्नी स्व. श्री माधुरी प्रसाद गुप्ता) का निधन हो गया है। वह 100 वर्ष की थीं और काफी समय से बीमार चल रही थीं। रविवार दिनांक 20.04.2025 की सुबह करीब 9.15 बजे उन्होंने प्राण त्याग दिए। उनकी अंतिम-यात्रा दोपहर 12.30 बजे उनके निवास से लधपुरा स्थित पारिवारिक संस्कार-स्थल ‘शांतिवन’ के लिए प्रस्थान करेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Leave feedback about this