आगरा।
दीपोत्सव के चौथे दिन 2 नवंबर शनिवार को आगरा के शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में गोवर्धन का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और समाजबंधुओं ने गिरिराज महाराज की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, और उनसे अपनी छत्रछाया सदैव बनाए रखने की प्रार्थना की। इस दौरान अन्नकूट की दिव्य प्रसादी के वितरण के साथ ही समाजबंधुओं को पंगत भी जिमाई गई।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंद समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने पूजा अर्चना का आरंभ किया। मंदिर के पुजारी रामू पंडितजी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई और सभी समाजबंधुओं के तिलक किया। पूजा अर्चना का समापन गोवर्धन महाराज की आरती के साथ हुआ। सभी समाजबंधुओ ने बार-बारी से गिरिराज महाराज की आरती उतारी। पूजा-अर्जना के दौरान पूरा शिवहरे भवन गोवर्धन महाराज के जयकारों से बार-बार गुंजायमान होता रहा।
अंत में सभी ने अन्नकूट की स्वादिष्ट प्रसादी का आनंद लिया। मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही प्रसादी का वितरण किया गया, वहीं शिवहरेभवन में समाजबंधुओं को मेज-कुर्सी पर प्रसाद परोसा गया। अन्नकूट की गरमागरम सब्जी के साथ गर्म पूड़ियों के स्वाद ने सभी का मन हर लिया।
इस दौरान संरक्षक बृजमोहन शिवहरे (मोहन प्रिंटिंग प्रेस) एवं सियाराम शिवहरे एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे (कोषाध्यक्ष, उ.प्र. जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा), महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, सचिव वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे एडवोकेट (लोहामंडी), मोतीलाल शिवहरे (छीपीटोला), मुन्नालाल शिवहरे (नाई की मंडी), मुकेश शिवहरे (नार्थ ईदगाह), रमन गुप्ता (लोहामंडी), अशोक गुप्ता (बालूगंज), अजय गुप्ता (कृष्णा रेफ्रिजरेशन), हरिओम गुप्ता (गुजराती पाड़ी), सुनील गुप्ता (नाई की मंडी), आशीष शिवहरे ‘आशु’ (नॉर्थ ईदगाह कालोनी), सरजू गुप्ता काकेभाई, राजीव शिवहरे (नाई की मंडी), हरीश शिवहरे गुड़ियल, मनोज शिवहरे, राजीव शिवहरे (रोडवेज), विवेक गुप्ता, अमित शिवहरे (फोटो जर्नलिस्ट) समेत बड़ी संख्या में शिवहरे समाजबंधु उपस्थित रहे।
Leave feedback about this