February 21, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार समाज

दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग; यूपीएससी परीक्षा के लिए जयभद्र फाउंडेशन का ‘सुपर-10’ प्रोग्राम; 15 मार्च तक मांगे आवेदन

नई दिल्ली।
कलचुरी (कलवार, कलार, कलाल) समाज के ऐसे प्रतिभावान बच्चों के लिए अच्छी खबर है जो आईएएस-आईपीएस बनना तो चाहते हैं लेकिन परिवार की आर्थिक कमजोरी के चलते अपना सपना साकार नहीं कर पा रहे हैं। ‘बलभद्र फाउंडेशन (रजि.) दिल्ली’ ने ऐसे बच्चों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने की खास पहल की है।
इसके तहत ‘जयभद्र फाउंडेशन (रजि.) दिल्ली’ ने स्वाजतीय बच्चों से निशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए 15 मार्च तक आवेदन मांगे हैं। सचिव श्री श्यामानंद चौधरी ने शिवहरेवाणी को बताया कि प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें सभी आवेदकों को भाग लेना होगा। परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा, जिनके आधार पर ‘सुपर-10’ अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें निःशुल्क कोचिंग और गाइडेंस उपलब्ध कराई जाएगी।

कैसे करें आवेदन
सचिव श्री श्यामानंद चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थियों को एक सादे कागज पर बायोडाटा की तरह अपना विवरण देना होगा जिसमें अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, स्थायी पता, मौजूदा पता. मोबाइल नंबर और ईमेल आई, शैक्षणिक योग्यता, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्राप्तांक प्रतिशत लिखना होगा। इस आवेदन के साथ ही ‘आप प्रशासनिक सेवा में क्यों जाना चाहते हैं’ विषय पर 200 शब्दों में अपनी बात लिखनी होगी। इस बायोडाटा को 15 मार्च, 2025 तक jf.upscsuper10@gmail.com पर भेजना होगा।

‘सुपर-10’ को ही मिलेगा लाभ
श्री श्यामानंद चौधरी ने बताया कि आवेदकों की परीक्षा और साक्षात्कार के बाद सर्वश्रेष्ठ 10 अभ्यर्थियों को दिल्ली में निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। इसके लिए एक सलेक्शन कमेटी गठित की जाएगी जिसमें मुख्यतः आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट्स संचालकों को शामिल किया जाएगा। ‘सुपर-10’ में चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग के अलावा जयभद्र फाउंडेशन की ओर से नियमित गाइडेंस भी दी जाएगी। ध्यान रहे कि अभ्यर्थियों को केवल कोचिंग और गाइडेंस का ही लाभ मिलेगा, दिल्ली में अपने रहने-भोजन आदि की व्यवस्था उन्हें स्वयं करनी होगी।

क्या है जयभद्र फाउंडेशन
जयभद्र फाउंडेशन दरअसल कलचुरी (कलवार, कलार, कलाल) समाज के चतुर्दिक उत्थान और सभी वर्गों को एक प्लेटफार्म पर लाने के उद्देश्य से बनाई गई सामाजिक संस्था है जो 2017 में सोसायटी एक्ट में रजिस्टर्ड है। दिल्ली में आदर्श नगर के पास संजय नगर में संस्था का मुख्यालय है। वर्तमान में 30 से अधिक पूर्व और मौजूदा प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस-आईपीएस-आईएफएस व अन्य), 50 से अधिक डाक्टर, कई इंजीनियर, शिक्षाविद, औद्योगिक एवं सामाजिक क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित समाजबंधु इस संस्था के सदस्य हैं।

संस्था की उपलब्धियाः-
‘जयभद्र फाउंडेशन (रजि.) दिल्ली’ गत वर्ष समाज के प्रतिभावान बच्चों को वर्चुअल गाइडेंस (कोचिंग नहीं) उपलब्ध कराई थी जिनमें से 43 ने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई कर ली थी लेकिन मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो सके। संस्था समाज के एकीकरण के लिए प्रत्येक वर्ष भगवान बलभद्र और राजराजेश्वर सहस्रबाहु अर्जुन का एक भव्य पूजन आयोजित करता है जिसमें कलचुरी समाज के सभी वर्गों के लोगो बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। इस कार्यक्रम के पीछे समाज के सभी वर्गों को एक प्लेटफार्म पर लाने का उद्देश्य है।
संस्था के पदाधिकारी
राजधानी के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री रवि जायसवाल इस संस्था के अध्यक्ष हैं। रवि जायसवाल वैसे तो बिहार के मूल निवासी हैं लेकिन लंबे समय से दिल्ली में जूते की फैक्ट्री और मैलामाइन क्रॉकरी की फैक्ट्री चला रहे हैं। रितेश आर जायसवाल संस्था के महासचिव हैं, दिलीप कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष और श्यामानंद चौधरी व बलराम जायसवाल संस्था के सचिव हैं। संस्था के पहले अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता थे जो वर्तमान में संस्था के संरक्षकों में शामिल हैं। ईश्वरचंद सुधीर संस्था के मुख्य संरक्षक हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की