नई दिल्ली।
‘देश का दिल’ दिल्ली में ‘कलवार, कलाल, कलार’ समाज का ‘दीपावली मंगल मिलन समारोह’ आगामी 12 अक्टूबर को केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपाद येशो नईक के निवास ‘1, लोधी स्टेट, नई दिल्ली’ होने जा रहा है। जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली (एनसीआर) के अध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल एडवोकेट (दिल्ली उच्च न्यायालयः के संयोजन में यह कलवार समागम दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में होगा, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री श्रीपाद येशो नाइक करेंगे। समारोह में स्वजातीय मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।

बीते दिनों शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट के नेतृत्व में जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली-एनसीआर के एक शिष्टमंडल ने बीते दिनों मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात कर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें आमंत्रित किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। शिष्टमंडल में शामिल बृजेश गुप्ता,जयप्रकाश जायसवाल,मीनाक्षी जायसवाल,गोपाल जायसवाल, लाल जी जायसवाल, राकेश रंजन जायसवाल, मनोज जायसवाल, अमित भगत , वर्षा जायसवाल आदित्य गुप्ता एवं ओजस्वी जायसवाल समेत सभी समाजबंधुओं ने श्रीमती रेखा गुप्ता का आभार जताया। इससे पूर्व शिष्टमंडल ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्रीपाद येशो नाईक से मुलाकात क कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का आग्रह भी किया, जिस पर मंत्रीजी ने स्वीकृति दे दी।

श्री शैलेंद्र जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि समारोह में पूरे देशभर से कलवार, कलाल, कलार समाज के मंत्री, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, समाजसेवी एवं गणमान्य बंधु उपस्थित रहेगे। समारोह में समाज के तेलंगाना सरकार के केबिनेट मंत्री पूनम प्रभाकर गौड़, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल एवं बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना से सभी स्वजातीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। देश के सभी राज्यों से राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी जिनमें अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकिशोर पापा मोदी (अंबाजोगाई, बीड), राष्ट्रीय संरक्षक अशोक जायसवाल (इंदौर), प्रकाश चौधरी पूर्व विधायक, हरीशंकर जायसवाल पूर्व विधायक, अटल गुप्ता, राजा राम शिवहरे, सुरेंद्र राय, राजीव कुमार जायसवाल (कटिहार), अजय कुमार जायसवाल, गुलाब चंद जायसवाल, अशोक कुमार जायसवाल, डॉ.ओमप्रकाश प्रसाद, डॉ.पंकज जायसवाल, डॉ.विजय जायसवाल समेत सभी प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।

समारोह में प्रतिष्ठित पत्रकार एवं संपादक चंद्रप्रकाश शिवहरे, रामजी जायसवाल, राम जायसवाल, संतोष जायसवाल, दीपक कुमार कलवार, कुणाल भगत, सोम साहू शिवहरे, हरेराम चौधरी, आरके जायसवाल एवं राजेश जायसवाल को केंद्रीय मंत्री श्रीपाद येशो नाईक द्वारा सम्मानित किया जाएगा। महासभा (दिल्ली-एनसीआर) के चेयरमैन अजय कुमार जायसवाल (दिल्ली) समारोह के स्वागताध्यक्ष होंगे, जिसमें लोटन जायसवाल और मुकेश जायसवाल उनका सहयोग करेंगे।

शैलेन्द्र जायसवाल ने बताया कि समारोह से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीपाद येशो नाईक के उत्तम, स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु के लिए ज्योतिषाचार्य आचार्य विक्रमादित्य द्वारा प्रातः काल 9:00 बजे से 12: 00 बजे तक मां भगवती के मंदिर में हवन-पूजन, यज्ञ एवं भंडारा किया जाएगा।
Leave feedback about this