आगरा।
आगरा में गुदड़ी मंसूर खां निवासी दूर एंड ट्रेवल्स कारोबारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता (पुत्र स्व. श्री हरिओम गुप्ता ) का निधन हो गया है। वह 59 वर्ष के थे और काफी समय से किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। रविवार, 30 नवंबर, 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे उनका निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 30 नवंबर की शाम 4 बजे उनके निवास से ताजगंज विद्युत शवदाहगृह के लिए प्रस्थान करेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शोकाकुलः-
शिवम शिवहरे, शशांक शिवहरे (पुत्रगण)
शिवशंकर गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता (चाचाजी)
नीरज गुुप्ता, सुनील गुप्ता, अमिल गुप्ता, किशन गुप्ता, ईशान गुप्ता, वरुण गुप्ता (भ्रातागण)
श्लोक शिवहरे (नाती) एवं समस्त परिवार।
निवासः-28/246, गुदड़ी मंसूर खां, बेलनगंज, आगरा।
संपर्कःः8909060603
समाचार
दुखदः आगरा के श्री दिलीप कुमार गुप्ता ‘शिवहरे’ का निधन; अंतिम यात्रा 30 नवंबर को शाम 4 बजे
- by admin
- November 30, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 weeks ago










Leave feedback about this