नई दिल्ली।
दिल्ली में उत्तम नगर निवासी युवा कारोबारी श्री आशु गुप्ता ‘शिवहरे’ (पुत्र श्री प्रमोद गुप्ता) का दुखद परिस्थितियों में निधन हो गया है। फिरोजाबाद मे नारखी निवासी ‘शिवहरे परिवार’ के चिराग श्री आशु गुप्ता, आगरा के प्रतिष्ठित शू-कंपोनेंट कारोबारी श्री योगेश शिवहरे ‘भुल्लन’ के बहनोई थे। 44 वर्षीय श्री आशु गुप्ता पिछले कुछ सालों से हार्ट की बीमारी से पीड़ित थे। बीती 29 अप्रैल को मानेसर (गुरुग्राम) स्थित फोर्टिस अस्पताल में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। 2 मई की शाम को फोर्टिस में ही उनका निधन हो गया। 3 मई को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी उठावनी सोमवार, 5 मई 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक उनके निवास पर होगी।
शोकाकुलः-
राजकांता गुप्ता-प्रमोद गुप्ता (माता-पिता)
सरिता गुप्ता (पत्नी), ओम गुप्ता (पुत्र), गौरी गुप्ता (पुत्री)
अन्नु गुप्ता-ज्योति गुप्ता, अनुज गुप्ता-प्रिया गुप्ता (अनुज-अनुजवधु)
पूजा गुप्ता-विजय गुप्ता (बहन-बहनोई)
विनोद गुप्ता-विमलेश गुप्ता ‘फिरोजाबाद’ (ताऊजी-ताईजी)
रविंद्र गुप्ता ‘ग्वालियर’ (चाचा), मधु गुप्ता पत्नी स्व. श्री पप्पू गुप्ता ‘नोएडा’ (चाची)
शुभ गुप्ता एवं तनिष्क गुप्ता (भतीजे), पीहू गुप्ता एवं सिद्धी गुप्ता (भतीजी)
सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता, सनी गुप्ता, जीतू गुप्ता, अंकुश गुप्ता, सौरभ गुप्ता (कजिन्स)
निवासः-104सी-1, बिन्दापुर डीडीए फ्लैट्स के निकट (लैंडमार्क-कटारिया फर्नीचर) उत्तम नगर, दिल्ली।
संपर्कः-; 9667160684
फर्मः गुप्ता फूड्स (पापड़ उद्योग), उत्तम नगर, दिल्ली।
ससुराल पक्षः-
विजय लक्ष्मी शिवहरे पत्नी स्व. श्री गोपालदास शिवहरे (सास),
योगेश गुप्ता ‘भुल्लन’, संदीप गुप्ता ‘सोनू’, मयंक गुप्ता ‘मिंकू’ (साले)
फर्मः- कनक टूल्स कंपनी, सदरभट्टी चौराहा, आगरा
रिद्धि-सिद्धी शू कंपनी, कलवारी, आगरा।
समाचार
दुखदः दिल्ली निवासी युवा कारोबारी श्री आशु गुप्ता ‘शिवहरे’ का निधन; उठावनी 5 मई को पूर्वाह्न 11 से 12 बजे
- by admin
- May 4, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 months ago


Leave feedback about this