February 21, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

द्वितीय पुण्य-स्मरणः स्व. श्री ओमप्रकाश गुप्ता ‘रज्जन’

द्वितीय पुण्य-तिथि
स्व. श्री ओमप्रकाश गुप्ता ‘रज्जन’
पुण्यतिथिः 20.02.2023
अजीज-तर रखता है बच्चों को रग-ए-जां से।
यह सच है कि पिता कम नहीं होता मां से।।
दो बरस पहले आज ही के दिन नियति ने हमें आपकी छाया से वंचित कर दिया था। आपने अपने जीवन में सेवा, ईमानदारी, सद्भावना और धैर्य के जो पद-चिह्न छोड़े हैं, हम उनका अनुसरण करते रहेंगे। आज आपकी प्रथम पुण्य-तिथि पर हम सब अश्रुपूरित नेत्रों से आपकी स्मृतियों को नमन करते हैं।
श्रद्धावनत
सुशील गुप्ता ‘बबलू’-संतोष गुप्ता (पुत्र-पुत्रवधु)
कमल गुप्ता एडवोकेट-अल्का गुप्ता (पुत्र-पुत्रवधु)
अध्यक्ष-शिवहरे समाज एकता समिति, फिरोजाबाद/प्रेसिडेंट-इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स एसोसिएशन, फिरोजाबाद एवं को चेयरमैन, संभागीय कर आय़ुक्त फोरम, फिरोजाबाद-मैनपुरी
मुकेश गुप्ता-अनीता गुप्ता अहमदाबाद (पुत्र-पुत्रवधु)
हिमांशु गुप्ता-प्रिया मोहिनी (पौत्र-पौत्रवधु)
वरुण गुप्ता एडवोकेट-शैली (पौत्र-पौत्रवधु)
कोषाध्यक्ष-शिवहरे समाज एकता परिषद
तरुण गुप्ता, निखिल गुप्ता, चिराग गुप्ता (पौत्रगण)
आकांक्षा-आशीष गुप्ता, शैलजा-सूरज अग्रवाल (पौत्री-दामाद)
सुधीर गुप्ता-सीमा गुप्ता (भतीजा-वधु)
निवासः- ए-8.ए-9, केआर नगर, स्ट्रीट नंबर-4, महर्षिपुरम (गुरु का ताल के पीछे), सिकंदरा, आगरा।
संपर्कः-9412265524, 8755674125
प्रतिष्ठानः-
के.वी.जी. एंड कंपनी, मोतीलाल नेहरू रोड, विजय नगर, आगरा।
के.के.जी. एंड कंपनी, सदर बाजार, फिरोजाबाद।
गणेश मांटेसरी स्कूल, नई बस्ती, फिरोजाबाद।
शिवहरे किराना मर्चेंट, बजरिया बाजार, फिरोजाबाद।
व्रिजर फाइनेंस कंपनी, संजय पैलेस, आगरा।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    वुमन पॉवर, समाचार

    ‘मंदबुद्धि बच्चों’ के टेलेंट से अभिभूत शिवहरे महिलाएं; बच्चों

    समाचार

    स्मृतियों को नमनः राजनीति में शुचिता की मिसाल थे

    समाचार

    श्रद्धांजलिः वेद बाबूजी और मैं; पवन नयन जायसवाल की

    समाचार, समाज

    भोपाल में क्षत्रिय मरठा कलार समाज के सम्मान समारोह

    समाचार

    30वां पुण्य-स्मरणः स्व. श्री कैलाशचंद शिवहरे