आगरा।
लोहामंडी में आलमगंज स्थित शिवहरे गली (राधाकृष्ण मंदिर के बगल में) शारदीय नवरात्र के नौ दिन शिवहरे समाज की श्रद्धा, आस्था और भक्ति का केंद्र बनी रहेगी। शिवहरे युवा कमेटी के तत्वावधान में यहां लगातार दूसरे वर्ष नवरात्र पर दुर्गा पंडाल सजाया जाएगा। गुरुवार, 3 अक्टूबर की सुबह 51 कलशों की शोभायात्रा के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा पंडाल में स्थापित की जाएगी।
शिवहरे युवा कमेटी के हर्ष शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे 51 कलशों की यात्रा मां की प्रतिमा को लेकर जयपुर हाउस स्थित जैन स्मृति भवन से बाजे-गाजे के साथ शुरू होगी और लोहामंडी चौराहा होते हुए शिवहरे गली पहुंचेगी। हर्ष शिवहरे ने बताया कि जो महिलाएं यात्रा में कलश उठाना चाहती हैं, वे बुधवार 2 अक्टूबर की रात तक अपना नाम दर्ज करा सकती हैं।
पंडाल में 3 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक नौ दिन देवी मां की सुबह-शाम पूजा अर्चना के साथ हर शाम को आकर्षक कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने शिवहरे युवा कमेटी की ओर से सभी समाजबंधुओं को प्रतिदिन शाम के समय दुर्गा पंडाल में होने वाले कार्यक्रमों और स्पर्धाओं में शामिल होने का आग्रह किया है।
नौ दिन के कार्यक्रम
गुरुवार, 3 अक्टूबरः सुबह 9 बजे कलश-यात्रा (स्मृति भवन से शिवहरे गली लोहामंडी तक)
शुक्रवार, 4 अक्टूबरः सोहल श्रृंगार, राजस्थानी थाली और सात दीपों की थाली
शनिवार, 5 अक्टूबरः माता की झांकी
रविवार, 6 अक्टूबरः पंजाबी थीम भांगड़ा
सोमवार, 7 अक्टूबरः डांडिया नाइट
मंगलवार, 8 अक्टूबरः देवी जागरण
बुधवार, 10 अक्टूबरः बच्चों का डांस
गुरुवार, 11 अक्टूबरः हवन एवं विशाल भंडारा
शुक्रवार, 12 अक्टूबरः विसर्जन
Leave feedback about this