January 29, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनकर झांसी लौटे वीरेंद्र राय का सम्मान; समाजबंधुओं का आभार जताया; बोले-उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा

झांसी।
‘भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर झांसी के वीरेंद्र राय के निर्विरोध निर्वाचन के बाद से उनके स्वागत-सम्मान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। झांसी रेलवे स्टेशन पर उनके लिए इस कदर भीड़ उमड़ी कि, एक बारगी तो रेलवे प्रशासन भी सकते में आ गया। मजे की बात यह है कि झांसी में कलचुरी समाज ही नहीं, अन्य समाज के लोग भी उनके स्वागत-सत्कार और सम्मान में पीछे नहीं हैं।

इसी क्रम में बीते रोज झांसी में ‘त्रिमूर्ति बंधु’ कहे जाने वाले मधुकर निरंजन ‘पिंटू’, राजकुमार राय जी और सतीश राय द्वारा वीरेंद्र राय को 51 किलो फूलों की माला चांदी का मुकुट, पहनाकर एवं चांदी जड़ित श्रीफल एवं तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामस्वरूप राय, श्रीराम राय, निहालचंद शिवहरे, लक्ष्मीनारायण शिवहरे, झांसी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे एडवोकेट, कोषाध्यक्ष विनय शिवहरे एडवोकेट, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु शिवहरे एडवोकेट, अतुल गुप्ता, जगमोहन महाजन, शालिग्राम राय, गिरजेश राय, नितेंद्र राय फौजी, जितेंद्र राय फौजी, राजेश राय, डी एन शिवहरे, जीतू शिवहरे, शप्रेमचंद राय, कैलाश राय, अनिल जायसवाल प्रदीप जायसवाल, विशाल राय, भरत राय, उमाशंकर राय, बृजेन्द्र राय, अमित राय (पार्षद), सुरेंद्र राय (पूर्व पार्षद), अंकित राय, महेश राय, विकास राय, आशीष राय, आकाश राय, प्रमोद राय, रामेश्वर राय, अजीत राय, गिरजाशंकर राय,

संजीव जायसवाल, दिनेश शिवहरे, पवन शिवहरे, मदनचंद राय, धर्मेंद्र राय, रामबाबू राय, के के गुप्ता, गिरीश प्रेमानी, अनिल बड़ौनिया, संकल्प अग्रवाल, विनोद निरंजन, डॉ वी के निरंजन, यशदीप निरंजन ऋषि, सरदार पटेल युवा आर्मी संगठन, अचल स्वामी, प्रणीत तिवारी, मातृशक्ति के रूप में श्रीमती मीरा राय, वर्षा राय, सुमन राय, सपना राय, डॉ केश गुप्ता, सुधा राय, सविता राय, श्वेता राय, रजनी राय, मीरा निरंजन, अंजू गुप्ता, रेखा राय, डॉ संगीता राय, विनीत राय, नीतू शिवहरे, अनीता तिवारी, ममता शिवहरे, सुलेखा जायसवाल, नीतू जायसवाल समेत सैकड़ों कलचुरी समाजबंधुओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व, 16 दिसंबर को शिरडी से झांसी लौटते समय इटारसी, रानी कमलापति, भोपाल, बीना समेत लगभग हर रेलवे स्टेशन पर वहां के कलचुरी समाजबंधुओं ने वीरेंद्र राय जोरदार स्वागत किया। ललितपुर और झांसी रेलवे स्टेशनों पर तो उनके लिए बेशुमार भीड़ उमड़ पड़ी। झांसी में उनकी आगवानी के लिए हजारों लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। वीरेंद्र राय जैसे ही ट्रेन से उतरे, समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और ढोल-नगाड़े के साथ स्टेशन से बाहर लेकर आए। यहां से वीरेंद्र राय को खुली जीप में बिठाकर जोरदार रोड शो निकाला। इसके बाद से झांसी में लगभग हर रोज किसी न किसी मंच पर वीरेंद्र राय सम्मान किया जा रहा है।

वीरेंद्र राय का ऐसा स्वतःस्फूर्त सार्वजनिक स्वागत-सम्मान दरअसल उनके व्यक्तित्व, अनुभव और संगठनात्मक क्षमता का सम्मान है, समाज के प्रति उनके दीर्घकालिक समर्पण का सार्वजनिक स्वीकार है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में वीरेंद्र राय का चयन समाज के लिए एक सकारात्मक मोड़ माना जा रहा है। उम्मीद की जा सकती है कि उनके नेतृत्व में ‘भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा’ वह विस्तार पाएगी जो उसे सही मायने में राष्ट्रीय संगठन होने का आधार प्रदान कर सके। वैसे भी कलचुरी समाज को लंबे समय से एक ऐसे ‘राष्ट्रीय’ संगठन की आवश्यकता है जो ‘बैठकों, अधिवेशनों, समारोहों’ के ऐश्वर्य से हटकर जमीन पर उतरकर कुछ काम करे, समाज के ‘शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक’ उत्थान में सच्चा योगदान करे, ना कि धनाड्यों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा की सीढ़ी बनकर रह जाए। और, वीरेंद्र राय जैसे समन्वय, संवाद और समावेशी पसंद नेतृत्व ही इसे अंजाम दे सकता है।
वीरेंद्र राय ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस तरह के स्वागत व सम्मान की अपेक्षा नहीं की थी जिसके लिए वह समाजबंधुओं के आभारी रहेंगे। आभारी इसलिए भी रहेंगे, कि उनकी इस स्वतःस्फूर्त प्रतिक्रिया ने उन्हें ‘बड़ी जिम्मेदारी’ का अहसास कराया है जिस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video