December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर वुमन पॉवर समाचार

पहले पटवारी, फिर सीईओ और अब बनी डीएसपी; विदिशा की शिवानी राय का एक साल में तीसरा सलेक्शन; किसान की बेटी ने गढ़े कामयाबी के कीर्तिमान

विदिशा।
विदिशा जिले के गंजबासोदा क्षेत्र के करैया गांव की शिवानी राय ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) परीक्षा-2023 में डीएसपी पद पर चयनित होकर परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है। शिवानी फिलहाल बैतूल में जनपद सीईओ के पद पर कार्यरत हैं जिस पर उनका चयन एमपीपीएससी परीक्षा-2022 के माध्यम से हुआ था जिसका रिजल्ट इसी वर्ष 18 जनवरी को घोषित हुआ था।
खास बात यह है कि 25 वर्षीय शिवानी राय का पहला चयन पटवारी के पद पर हुआ था जिस पर वह केवल आठ महीने ही नौकरी कर पाई थी कि सीईओ के पद पर उसका चयन हो गया। इस पर भी उसने महज चार महीने नौकरी की, कि अब डीएसपी बन गई है। एक साधारण ग्रामीण परिवार से आने वाली शिवानी राय अपनी इन कामयाबियों से खुश है लेकिन अभी संतुष्ट नहीं। वह कलक्टर बनने का सपना पूरा होने तक परीक्षाएं देती रहेगी।
शिवानी राय के पिता श्री विनोद राय एक साधारण किसान हैं, जो कुछ बीघा जोतते हैं। मां श्रीमती रीना राय गृहणी हैं। श्री विनोद राय ने गांव में ही 8वीं तक की पढ़ाई की थी. जबकि रीना राय विवाह से पूर्व अशोक नगर जिले में अपने गांव टिपरई से 11वीं तक पढ़ीं थी। लेकिन, बच्चों की पढ़ाई के मामले में दंपत्ति ने तंगहाली में भी कोई समझौता नहीं किया। श्री विनोद राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि शिवानी बिटिया शुरू से पढ़ाई में होशियार रही, बचपन से ही किताबों से लगाव था, हमेशा अच्छे नंबरों से पास होती रही। इसीलिए, हमने भी उसकी पढ़ाई में अपनी तरफ से कोई कमी नहीं आने दी। वह कहते हैं कि हमे नहीं मालूम था कि वो क्या पढ़ रही है, क्या बनना चाहती है। बस हमें उस पर भरोसा था औऱ उस पर वह खरी उतरी है।
शिवानी राय की कक्षा आठ तक पढ़ाई अशोकनगर के टिपरई गांव में अपने मामा के यहां रहकर की। कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई गंजबासौदा में नवाकुंर विद्यापीठ स्कूल से की। इंदौर के एक्सीलेंस कालेज से बीएससी (मैथ्स) किया और उसके बाद इंदौर में ही पीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन कर ली। हालांकि महज तीन महीने ही कोचिंग क्लास कर पाई थी, कि कोरोना के चलते घर लौटना पड़ा और फिर घर में रहकर तैयारी की और एक के बाद एक सफलताए प्राप्त करती गई। शिवानी की कामयाबी से पूरा परिवार बहुत खुश है। शिवानी का छोटा भाई विशाल राय भी इंदौर की फेज यूनीवर्सिटी से बीटेक करने के बाद कंप्टीशन की तैयारी कर रहा है। और बहन की कामयाबी ने उन्हें भी प्रेरित किया है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video