April 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

प्रथम पुण्यतिथिः स्व. सुश्री प्रियंका गुप्ता (इंडियाज गॉट टेलेंट फेम)

पुण्य स्मरण
स्व. सुश्री प्रियंका गुप्ता
19.02.1998 – 04.11. 2023

ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया,
उड़ गई आँगन की चिड़िया घर अकेला हो गया।


आज ही के दिन तुम्हारे जाने की मनहूस खबर मिली थी, और तब से हमारी जिंदगी मानो वहीं ठहरी हुई है। तुम हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी थीं..तुम्हारी हसी, शरारत, तुम्हारा टेलेंट, हौसला-हिम्मत, समझदारी-जिम्मेदारी…तुम्हारी हर बात पर हमें नाज था। तुम्हारे ख्वाब आज भी हमारी आंखों में जिंदा हैं, और तुम्हारी राह तकते हैं। हमने बड़ी मुश्किल से खुद को कुछ संभाला जरूर है, लेकिन लगता है कि तुम्हारे गम से उबर पाना हमारे बस की बात नहीं। हम तुम्हारे जितने समझदार नहीं हैं न इसलिए।
हमें माफ करना लाडो। हमारे दुःख पर दुःखी मत होना, जहां भी हो खुश रहना।

शोकाकुलः-
कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’-अलका गुप्ता (पापा-मम्मी)
श्रुति गुप्ता (बहन), यश गुप्ता एवं शौर्य गुप्ता (भाई)
विजय भूषण गुप्ता-सुनीता, रविभूषण गुप्ता-सुमन (ताऊजी-ताईजी)
रेखा गुप्ता पत्नी स्व. श्री शशिभूषण गुप्ता (ताईजी)
अनुराधा-हरिओम शिवहरे (बहन-बहनोई)
नकुल, राहुल, श्यामजी, हार्दिक, हर्षित (कजिन)
विनोद कुमार गुप्ता ‘पाढ़म वाले’-ऊषा गुप्ता (नानाजी-नानीजी)
निवासः-24, बैंक कालोनी (सुभाष पार्क के सामने), एमजी रोड, आगरा।
संपर्कः-9837270562; 7455837622
प्रतिष्ठानः-
मै. श्रीराम वाइब्रेटर्स, किनारी बाजार, आगरा।
मै. गुप्ता इंटरप्राइजेज, नाई की मंडी, आगरा।
मै. यश ट्रेडर्स, नाई की मंडी, आगरा।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री रामकुमार शिवहरे ‘बब्बे’ की उठावनी

    समाचार, समाज

    42 शक्तिपीठों की पैदल यात्रा कर मिलने आए भानु

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां तेज; झांसी,

    वुमन पॉवर, समाचार

    जायसवाल परिवार की बहू हैं पीएम मोदी की नई

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री रामकुमार शिवहरे ‘बब्बे’ की उठावनी

    समाचार, समाज

    42 शक्तिपीठों की पैदल यात्रा कर मिलने आए भानु

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे