December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

प्रधानाध्यापक भारत भूषण राय को कलचुरी समाज की कमान; कलचुरि कलार सर्ववर्गीय समाज झांसी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए; हृदेश राय ने सौंपी जिम्मेदारी

झांसी।
‘कलचुरि कलार सर्ववर्गीय समाज, जिला-झांसी’ के महासचिव भारत भूषण राय को संस्था का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। निवर्तमान अध्यक्ष हृदेश राय ने उन्हें संस्था की कमान सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भारत भूषण राय का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा।
पेशे से शिक्षक (प्रधानाध्यापक) भारत भूषण राय गत 13 वर्षों से ‘कलचुरि कलार सर्ववर्गीय समाज, जिला-झांसी’ से जुड़कर सामाजिक सेवाकार्यों में सक्रिय हैं। पहले पांच साल के लिए संस्था के जिला उपाध्यक्ष रहे, फिर गत पांच वर्ष से जिला महासचिव की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। अध्यक्ष चुने जाने के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है।

सभी वर्गों के उत्थान के लिए करेंगे काम
शिवहरेवाणी से बातचीत में उन्होंने कहा कि कि वह राय, शिवहरे, जायसवाल, ओमहरे समेत कलचुरी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और उनके सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व आर्थिक उत्थान के लिए कार्य करेंगे। अपने इस मिशन में उन्होंने समाज से सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि कलचुरी समाज के निर्धन परिवारों का उत्थान कर उन्हें मुख्यधारा में लाना उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। इसके लिए गरीब कन्याओं का विवाह, बच्चों की उचित शिक्षा के लिए उन्हें जागरूक करना व आर्थिक मदद मुहैया कराना, निर्धन वर्ग के गंभीर बीमार समाजबंधुओं को उपचार के लिए संस्था की ओर से सहायता उपलब्ध कराना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दबी-छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना जैसे बिंदु उनके एजेंडे में प्रमुखता से रहेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर देंगे।

कौन हैं भारत भूषण राय
भारत भूषण राय मूल रूप से मऊरानीपुर के रहने वाले हैं और गत करीब 25 वर्षों से झांसी में रह रहे हैं। झांसी नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिंगर्रा के प्रधानाध्यापक भारत भूषण राय शिवाजीनगर में परिवार के साथ रहते हैं। झांसी के सामाजिक सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी खास पहचान है। वह बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। साथ ही वेतनभोगी सहकारी समिति के सभापति सभापति भी हैं। इस पद पर वह लगातार दूसरी बार पांच वर्ष के लिए निर्वाचित हुए ङैं। सामाजिक सेवा कार्यों की बात करें तो वह पिछले करीब दो दशकों से निस्वार्थ भाव से सक्रिय हैं। पांच वर्ष जिला उपाध्यक्ष और पांच वर्ष जिला महासचिव पद पर रहे। आपने कलचुरि वैवाहिक ग्रुप झांसी नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया हुआ है जिसके माध्यम से गत दो वर्षों में 13 रिश्ते तय हो चुके हैं। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती भारती राय गृहणी होने के साथ-साथ सामाजिक सेवाकार्यों में पति का पूर्ण सहयोग करती हैं। बेटी प्रगति राय लखनऊ में बीडीएस की पढ़ाई कर रही है, बेटा युवराज राय ग्यारहवीं का छात्र है। भारत भूषण राय के पिता श्री श्यामलाल राय कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) पद से रिटायर्ड हैं, और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मऊरानीपुर में अपने पैतृक गांव रतोसा में निवास कर रहे हैं।

भारत भूषण को संरक्षक मंडल का एकसुर में समर्थन
सरक्षक कृष्ण मुरारी राय ने बताया कि बीते रविवार (28 सितंबर) को ‘कलचुरि कलार सर्ववर्गीय समाज, जिला-झांसी’ की एक महत्वपूर्ण बैठक शिवाजी नगर स्थित शिव विवाह वाटिका में संरक्षक राजेंद्र राय की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में नए जिला अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करते हुए रामकृपाल राय, अशोक राय (आसरा) और डा. डीएस गुप्ता ने भारत भूषण राय के नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर डा. आरएन राय, मदनचंद्र राय, हृदेश राय, रामबाबू महाजन, अशोक राय (खाती बाबा), राधे राय, कृष्ण मुरारी राय, चंद्रमोहन राय, रामकिशोर राय एडवोकेट, चंद्र प्रकाश राय (उल्दन), चंद्र मोहन राय, डा. जितेंद्र राय समेत संपूर्ण संरक्षक मंडल ने एकसुर में समर्थन व्यक्त किया, जिसके बाद भारत भूषण राय को कलचुरि कलार सर्ववर्गीय समाज, जिला – झांसी का “जिलाध्यक्ष” घोषित कर दिया गया।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर राजबिहारी राय, रविंद्र राय, रामकुमार शिवहरे, राजेश राय (बरुआसागर), हेमंत राय (हंसारी), रज्जन बाबू राय, राममिलन राय, देवेंद्र राय, डा.अमित राय, राहुल शिवहरे, अर्पित राय, संजय राय (बरुआसागर), अतुल राय, विशाल राय, राजेश राय, रवि राय, रामअवतार राय एड., अमित राय, सुभाष राय, एड., एस के राय, राजकुमार राय, सुरेंद्र राय, प्रिंस राय, मनोज राय, सुनील कुमार राय, विनोद राय, रामराजा शिवहरे, देवेंद्र राय, अजय राय, संतोष राय, आशीष राय,राजकुमार राय, महिला शक्ति के रूप में श्रीमती मंजुलता जायसवाल, स्नेहलता राय, आरती राय, भारती राय, बबीता राय, वर्षा शिवहरे, प्रगति राय, साधना राय आदि उपस्थित रहे। निवर्तनाम अध्यक्ष हृदेश राय औऱ हेमंत राय (हंसारी) ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video