December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार वुमन पॉवर

फैशन वर्ल्ड में शिवानी शिवहरे (क्षमा) की फैब्रिक ज्वैलरी की धूम; रंगफेस्ट शो में जजेज की फर्स्ट च्वाइज; शौक को इस तरह बनाया हुनर

वडोदरा।
शौक को आजिम-ए-सफर रखिये,
बेखबर बनके सबकी खबर रखिये।
मशहूर शायरा परवीर शाकिर के इस शेर के मायनों को हकीकत की जमीन पर उतार रहीं है वडोदरा की शिवानी शिवहरे (क्षमा शिवहरे)। बपचन में कपड़े गुड़ियों को सजाने से शुरू हुए अपने शौक को निखारते हुए शिवानी उसे उस मुकाम तक ले आईं हैं, जहां उन्हें ‘वडोदरा की उभरती हुई ज्वैलरी डिजायनर’ के रूप में नई पहचान मिलने लगी है। कई फैशन-शो में उनके द्वारा तैयार ज्वैलरी का प्रदर्शन हो चुका है। यही नहीं, अब वह अपनी बनाई ज्वैलरी की बिक्री कर पैसा भी कमाने लगी हैं।
खास बात यह है कि शिवानी शिवहरे को फेब्रिक ज्वैलरी तैयार करने में महारत हासिल है और ‘वर्ली ब्लू’ नाम से उनका ज्वैलरी कलेक्शन अब ब्रांड बनता जा रहा है। फैब्रिक ज्वैलरी के लिए वह कई अवार्ड जीत चुकी हैं। गत वर्ष दिसंबर माह में वडोदरा में हुए सेलिब्रिटी अवार्ड शो में जानी-मानी ‘अनुपमा’ फेम टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने उन्हें सम्मानित किया था। इससे दो महीने पहले ही हैदराबाद में ‘रंगफेस्ट फैशन शो’ में उन्होंने देश के कई नामी ज्वैलरी डिजायनर्स के साथ कड़े मुकाबले में ‘जजेज च्वाइस अवार्ड’ जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी फैब्रिक ज्वैलरी के डिजायन्स ट्रेंड होने लगे हैं। खास बात यह है कि इस शो में नीता लुला जैसी वर्ल्ड फेमस फैशन डिजायनर भी इस शो के जजेज में शामिल थीं।
शिवानी शिवहरे ने बताया कि अब तक वह शौकिया तौर पर ज्वैलरी डिजायन करती थीं, लेकिन अब लोगों की सलाह पर उन्होंने प्रोफेशन तरीके से यह काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए शिवानी ने हैदराबाद के ‘हुनर’ ऑनलाइन प्लेटफार्म से ज्वैलरी डियाइनिंग का ऑनलाइन कोर्स किया। बीते सितंबर में इसके ग्रेजुएशन-डे सेरेमनी ‘हुनरफेस्ट उत्सव’ में शिवानी के 100 ज्वैलरी डिजायन्स भी डिस्प्ले किए गए थे जो उन्होंने खुद तैयार करके कोरियर से भेजे थे। खास बात यह है कि शिवानी के डिजायन्स को लोगों ने हाथों-हाथ लिया और अब उन्हें लगातार ऑनलाइन ऑर्डर मिल रहे हैं। उनकी ज्वैलरी को हाल ही में दीपावली के स्पेशल ‘हुनर हैंपर’ में भी रखा गया, जिसे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने प्रमोट किया।
शिवानी मूल रूप से पाढ़म (फिरोजाबाद) निवासी श्री विनोद कुमार गुप्ता एवं श्रीमती ऊषा गुप्ता की पुत्री हैं जो अब आगरा में ट्रांसयमुना नगर में परिवार के साथ रहते हैं। शिवानी के पति श्री अनुराग शिवहरे वडोदरा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में कार्यरत हं। अनुराग मूल रूप से आगरा में जयपुर हाउस के रहने वाले हैं, उनके पिता स्व. श्री रामेश्वर नाथ शिवहरे पीएनबी से रिटायर हुए थे। शिवानी के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा दक्ष शिवहरे 12 वर्ष का है, जबकि छोटी बेटा लक्ष्य शिवहरे 9 साल का है। शिवानी अपनी उपलब्धि के सासुमां श्रीमती आशा शिवहरे, मां श्रीमती ऊषा गुप्ता और बड़ी बहन श्रीमती अल्का गुप्ता को प्रेरणा मानती हैं। श्रीमती अल्का गुप्ता आगरा के प्रतिष्ठित कारोबारी एवं राधाकृष्ण मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई की धर्मपत्नी हैं, जो सुंदरकांड के संगीतमयी वाचन केलिए लोकप्रिय हैं।
शिवानी शिवहरे उन तमाम महिलाओं के लिए रोल मॉडल हैं जो कुछ करना तो चाहती हैं लेकिन उनके हुनर, सपने और जज्बे अक्सर घर-परिवार की जिम्मेदारियों में दबकर रह जाते हैं। शिवानी की कामयाबी हुनरमंद गृहणियों को संदेश देती हैं कि जिम्मेदारियां कितनी भी बड़ी क्यों न हों, अपने शौक को जिंदा रखें, चुपचाप उसे निखारने में लगे रहिये, हरदम जागरूक रहें, तैयार रहें। वक्त- मौका सबका आता है…आपका भी आएगा।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video