December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized बिज़नेस समाचार

फिरोजाबादः उसायनी में श्री उमंग शिवहरे के ‘मोती इम्पीरियल रिसोर्ट’ एवं ‘द ओयसिस रेस्टोरेंट’ का भव्य उदघाटन

आगरा/फिरोजाबाद।
राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर आगरा और फिरोजाबाद के बीच उसायनी में ‘मोती इम्पीरियल रिसोर्ट’ और ‘द ओयसिस रेस्टोरेंट’ का उदघाटन बीते रोज पूरे जोर-शोर से किया गया। युवा उद्यमी श्री उमंग शिवहरे ने अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के पीछे अपने पिता विधायक श्री विजय शिवहरे को प्रेरणास्रोत बताते हुए उन्हीं के कर-कमलों से इसका उदघाटन कराया। इस दौरान आगरा और फिरोजाबाद के राजनीतिक, सामाजिक, शिक्षा और कारोबार जगत की शीर्ष हस्तियों की उपस्थिति रही।
लगभग 70 हजार वर्ग फुट एरिया में फैला यह सुपर लग्जरी रिसोर्ट अपने वैभव और भव्यता के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं के मामले में जहां दिल्ली-गुड़गांव के फार्म हाउसेज को टक्कर देता नजर आता है, वहीं बहुत वाजिब दामॆ में फाइव-स्टार लेवल के लग्जरी रूम्स, भरपूर पार्किंग स्पेस, प्राकृतिक हरियाली से भरपूर दो ओपन गार्डन, दो बहुउद्दशीय एसी बैक्वेट हॉल और अन्य सहूलियतों की उपलब्धता इसे के तमाम रिसोर्ट व फार्म हाउसेज से आगे कर देती हैं। उम्मीद की जा सकती है कि एनएच-22 पर बहुत सुलभ लोकेशन के चलते यह रिसोर्ट जल्द ही आगरा और फिरोजाबाद के साथ ही मथुरा, एटा, मैनपुरी, इटावा जैसे निकटवर्ती शहरों के लोगों के लिए वैडिंग, पार्टी और कान्फ्रेंस का एक फेवरेट डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा।
यही नहीं, रिसोर्ट में ‘द ओएसिस रेस्टोरेंट एंड कैफे’ भी है जहां एनएच-22 से गुजरने वाले लोग अपने वाहन पार्क कर कंफर्टेबल माहौल में लंच, स्नैक्स या चाय-कॉफी का आनंद ले सकते हैं। फिरोजाबाद के स्वाद-पसंद लोगों को भी यहां इंडियन वेजिटेरियन और चाइनीज वेजिटेरियन फूड का ऑथेंटिक टेस्ट मिलेगा, साथ ही किटी पार्टीज या फैमिली गेट-टु-गैदर के लिए भी यह शानदार एक स्पेस है। रेस्टोरेंट का बेहतरीन इंटीरियर और फर्नीचर में इसके प्रोपराइटर श्री उमंग शिवहरे की कलात्मक अभिव्यक्ति, कल्पनाशीलता और व्यावसायिक कौशल प्रतिबिंबित होता है।
उदघाटन समारोह में पहुंचे अतिथि रिसोर्ट की भव्यता, वैभव, इंटीरियर, माहौल और उपलब्ध सुविधाओं से प्रभावित नजर आए और कई ने तो अपने यहां निकट भविष्य में होने वाले शादी समारोह के लिए इसे बुक करने को लगे हाथ बातचीत भी शुरू कर दी। अतिथियों का स्वागत विधायक श्री विजय शिवहरे, श्री उमंग शिवहरे, श्री बिजनेश शिवहरे (अध्यक्ष, दाऊजी मंदिर समिति), श्री मुकेश शिवहरे, श्री रवि शिवहरे ‘बॉबी’, श्री अजय शिवहरे ‘अग्गू’, हर्षित शिवहरे, संस्कार शिवहरे, श्री सौरभ शिवहरे ( फिरोजाबाद में विधायक श्री विजय शिवहरे के प्रतिनिधि) और युवा भाजपा नेता श्री नीतेश शिवहरे ने किया। वहीं महिला अतिथियों का स्वागत श्रीमती शिवांशी उमंग शिवहरे, श्रीमती शोभा विजय शिवहरे, श्रीमती शीला बिजनेश शिवहरे, श्रीमती राधा मुकेश शिवहरे, श्रीमती आरती रवि शिवहरे एवं श्रीमती अंजना अजय शिवहरे ने किया। सभी अतिथियों ने स्वादिष्ट स्नैक्स और लंच का आनंद लिया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video