April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

फैन्स क्लब ने ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया अपने प्रिय विधायक विजय शिवहरे का बर्थडे; देर रात तक चलते रहे सेलिब्रेशन

आगरा।
आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद सीट से विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे को उनके जन्मदिन 12 जुलाई को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इधर विजय शिवहरे फैन्स क्लब के युवा सदस्यों ने इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया और कुष्ठाश्रम, गौशाला, स्पेशल स्कूल, अंध विद्यालय में अपने प्रिय नेता के हाथों से पुण्य-कार्य कराए।

‘विजय शिवहरे फैन्स क्लब’ दरअसल विधायक श्री विजय शिवहरे के समर्थक युवा कार्यकर्ताओं का एक समूह है जो हर वर्ष उनके जन्मदिन को बड़े जोश और धूमधाम से सेलिब्रेट करता है। बीते रोज श्री विजय शिवहरे के नार्थ ईदगाह कालोनी स्थित आवास पर सुबह से ही शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। भाजपा के कई नेता, पार्षद, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता फूलमालाएं व बुके लेकर पहुंचे और अपने प्रिय नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सुबह लगभग नौ बजे नार्थ ईदगाह कालोनी के पार्क में श्री विजय शिवहरे से पौधारोपण भी कराया गया। पूर्वाह्न 11 बजे ताजगंज स्थित कुष्ठाश्रम पर फैन्स क्लब के साथ ही भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने श्री विजय शिवहरे का स्वागत किया। यहां श्री विजय शिवहरे ने कुष्ठरोगियों के साथ केक काटा और उन्हें फल वितरित किए। इस कार्यक्रम का संयोजन फैन्स क्लब के श्री अमित शिवहरे (ताजगंज) ने किया था।

इसके बाद श्री विजय शिवहरे ने ग्वालियर रोड स्थित ककुआ में एक सामाजिक संगठन ने विशेष कार्यक्रम में भाग लिया जहां उनके द्वारा 200 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल और अन्य सहायक उपकरण वितरित कराए गए। यहां से श्री विजय शिवहरे शाहगंज स्थित श्री कृष्ण गौशाला पहुंचे जहां उनका विशेष स्वागत किया गया। श्री विजय शिवहरे को आसन पर बिठाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन पर पुष्पवर्षा की गई। श्री विजय शिवहरे ने गायों को चारा खिलाया और यहां संचालित संस्कार स्कूल के बच्चों को उपहार वितरित किए। श्री विजय शिवहरे यहां से रूई की मंडी स्थित कंपोजिट स्कूल गए जहां बच्चों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री शिवहरे ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया। यहां 56 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

इसके बाद श्री विजय शिवहरे कीठम स्थित सूर कुटी अंध विद्यालय पहुंचे जहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण किया। श्री शिवहरे ने अंध विद्यालयों के छात्रों के बीच केक काटा और बच्चों को वस्त्र व उपहार भेंट किए। कार्यक्रम का संयोजन युवा भाजपा नेता एवं फैन्स क्लब के श्री नीतेश शिवहरे द्वारा किया गया। फैन्स क्लब के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम पायदान ने जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री विजय शिवहरे ने यहां खाटूश्याम के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। स्थानीय भजन गायक राजा सांवलिया के भजनों का आनंद लिया। श्री नीतेश शिवहरे द्वारा सजाई गई इस भक्ति संध्या का श्री विजय शिवहरे व उनके पुत्र श्री उमंग शिवहरे ने देर तक आनंद लिया। इस कार्यक्रम का संयोजन भी श्री नीतेश शिवहरे ने किया था। सेलिब्रेशन का सिलसिला यही नहीं थमा, श्री विजय शिवहरे यहां से अपने आवास स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे तो वहां भी देर रात तक भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और प्रियजनों का आगमन होता रहा। फूलमालाएं पहनाईं जाती रहीं, गुलदस्ते थमाए जाते रहे, केक कटते रहे..और शुभकामनाएं गूंजती रहीं।

इस दौरान श्री विकास गुप्ता ‘रामसिया’ (सह संयोजक, भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ, बृज प्रांत), रिषीरंजन शिवहरे, गौरव गुप्ता (उपाध्यक्ष, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), सुगम शिवहरे ‘लवली’, विकास गुप्ता शिवहरे (मानवाधिकार अध्यक्ष), राजीव गुप्ता, विशाल शिवहरे समेत शिवहरे समाज के कई युवा उपस्थित रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री गोपालदास शिवहरे

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री गोपालदास शिवहरे

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’