बक्सर।
देशभर में कलवार समाज इन दिनों अपने कुलदेवता भगवान बलभद्र की जयंती धूमधाम से मना रहा है। खासकर दिल्ली से लेकर बिहार, प.बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों तक जगह-जगह बलभद्र पूजन के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक कार्यक्रम बीते रोज बिहार के बक्सर में हुआ।
कलवार जागृति मंच के बैनर तले नया बाजार में आयोजित बलभद्र जयंती समारोह में स्वजातीय मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें 25 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने उदबोधन में स्वजातीय कलवार बंधुओं से समाज की प्रगति के लिए सत्ता व राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और बच्चियों की शिक्षा पर बढ़ावा देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार डा. (प्रो.) अरुण मोहन भारवि ने की, जबकि संचालन सुरेश संगम जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बलभद्र की पूजा और आरती के साथ हुआ, जिसे राम नारायण और उनके परिवार ने संपन्न किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य वर्धनम ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए एकता और सामाजिक कुरीतियों पर विजय आवश्यक है। सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. विनोद प्रसाद ने बच्चियों की उच्च शिक्षा और सशक्तीकरण को प्राथमिकता देने की बात कही, जबकि डा. सावित्री कुमारी ने महिलाओं की बराबर भागदीरी पर जोर दिया।

कार्यक्रम में बिहार रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार और कर्मचारी नेता सुरेश प्रसाद शाह ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर 30 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र और प्रतीक-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने लोगों का मन मोह लिया।

इसके अतिरिक्त, एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया और उन्हें मंच से सम्मानित किया गया। समारोह का समापन सामूहिक प्रीतिभोज के साथ हुआ। कार्यक्रम की सफलता में राम नारायण प्रसाद, गणेश प्रसाद, बसंत कुमार, बबन शाह, ललन साह, श्रीचंद भगत, मनोज कुमार, ओमप्रकाश, शिवजी प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, राजशेखर पप्पू, कमलेश महाजन, सनी कुमार, छट्टू प्रसाद, गोविंद प्रसाद सहित कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave feedback about this