आगरा।
देश की आजादी के बाद सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती समाज को साक्षर और शिक्षित करने की थी। इस चुनौती से निपटने में शिक्षित युवाओं ने बड़ा योगदान किया, ऐसे युवाओं में थे प्रो. श्याम बाबू शिवहरे जिन्होंने 1957 में धाकरान चौराहे पर सुखलाल शिवहरे जूनियर हाईस्कूल की स्थापना की। स्कूल के लिए गर्व की बात है कि आज उसके कई छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनके पिताजी और दादाजी (ग्रांडफादर) ने भी यहीं शिक्षा प्राप्त की।
ये उद्गार भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे (एमएलसी) विजय शिवहरे ने रविवार को सुखलाल शिवहरे जूनियर हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव में व्यक्त किए। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि श्री विजय शिवहरे ने कहा कि यूपी की मौजूदा योगी सरकार का लक्ष्य समाज के सभी वर्गों, खासकर दलित, मुस्लिम और वंचित समाज के बच्चों को आधुनिक शिक्षा सुनिश्चित करना है जहां उन्हें अपनी रुचि और बेहतर भविष्य के मुताबिक मनचाहे विषय पढ़ने की सुविधा मिले। सुखलाल शिवहरे जूनियर हाईस्कूल अपनी स्थापना के समय से ही ऐसे ही मॉडल पर बच्चों को शिक्षा प्रदान करता आ रहा है। बच्चों में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रति आदर भाव उत्पन्न करना इस स्कूल की विशेषता है जो बच्चों की प्रस्तुतियों में भी नजर आया।
इससे पूर्व श्री विजय शिवहरे ने मां सरस्वती की प्रतिमा और स्कूल के संस्थापक स्व. प्रो. श्यामबाबू शिवहरे के चित्र पर माल्यार्पण कर वार्षिकोत्सव का विधिवत शुभारंभ कराया। स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री प्रशांत शिवहरे और प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति शिवहरे ने मुख्य अतिथि श्री विजय शिवहरे का माला और श्रीराम नाम का पटका पहनाकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), शिवहरे सशक्त महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता एवं श्रीमती शैलजा गुप्ता का भी स्वागत किया गया।
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार डांस प्रस्तुतियां दीं। वार्षिकोत्सव में पहुंचे पेरेंट्स ने हर प्रस्तुति के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों की हौसला-अफजाई की। श्री विजय शिवहरे ने बेस्ट टीचर अवार्ड प्रदान किए। वहीं प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति शिवहरे एवं अन्य अतिथियो ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के रैंकर्स को पुरस्कृत किया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को लंच पैकेट प्रदान किए गए।
शिक्षा/करियर
समाचार
बच्चों ने डांस से दिल जीते, पढ़ाई से ईनाम; विजय शिवहरे बोले- योगी के शिक्षा नीति का मॉडल है सुखलाल शिवहरे स्कूल
- by admin
- November 30, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 weeks ago









Leave feedback about this