August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर समाचार

बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’ की कमान; मातृशक्ति ने बढ़ाया कलचुरी समाज का मान

बाड़ी (धौलपुर)।
धौलपुर के बाड़ी में रामनवमी पर निकलने वाली भव्य ‘श्रीराम शोभायात्रा’ की अगुवाई इस बार भाजपा की नगर प्रमुख श्रीमती वंदना शिवहरे ने की। वंदना शिवहरे को शोभायात्रा का संयोजक बनाया गया था और उन्होने अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दिया। कलचुरी समाजबंधुओं ने शोभायात्रा की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कलचुरी समाज की मातृशक्ति की प्रतीक श्रीमती वंदना शिवहरे को संयोजक बनाने के लिए आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया है।

कलचुरी समाज धौलपुर के जिलाध्यक्ष श्री रवि शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि बाड़ी में हर वर्ष रामनवमी पर नौ दिनी महोत्सव होता है जिसका समापन श्रीराम शोभायात्रा के साथ होता है। इस शोभायात्रा का संयोजक बनाया जाना किसी भी व्यक्ति के लिए बड़े सम्मान की बात मानी जाती है। इस बार आयोजन समिति ने श्रीमती वंदना शिवहरे को शोभायात्रा का संयोजक बनाकर स्थानीय स्वजातीय समाज के गौरव को बढ़ाया है। श्रीमती वंदना शिवहरे बाड़ी नगर के कारोबारी श्री शेखर शिवहरे की धर्मपत्नी हैं। हाल ही में उन्हें भाजपा का बाड़ी नगर अध्यक्ष बनाया गया है। बाड़ी में भाजपा की नगर अध्यक्ष बनने वाली वह पहली महिला हैं। नगर के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में उनकी निरंतर सक्रियता को देखते उन्हें इस बार रामनवमी पर निकलने वाली ऐतिहासिक शोभायात्रा का संयोजक बनाने का निर्णय आयोजन समिति ने लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के साथ श्रीमती वंदना शिवहरे ने भगवान राम की आरती कर भव्य ‘श्रीराम शोभा यात्रा’ का शुभारंभ किया। परशुराम धर्मशाला से शुरू हुई शोभायात्रा गर्ग पेट्रोल पंप, महाराज बाग, भारद्वाज मार्केट सीताराम बाजार ,लोहार बाजार ,घंटाघर किला होते हुए वापस परशुराम धर्मशाला आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं हाथों में भगवा रंग की पताका लेकर चल रहे थे। इस दौरान जय श्री राम के नारों की गूंज से पूरा शहर शहर राममय हो गया।

श्रीमती वंदना शिवहरे के संयोजन में निकाली गई शोभायात्रा इस मायने में खास रही कि यह यात्रा सामाजिक समरसता और भाईचारा की मिसाल बन गई, जो भगवान राम का संदेश है। मुस्लिम समाज ने भी शोभायात्रा न केवल भागीदारी की, बल्कि रास्ते में पुष्पवर्षा कर हिंदू-मुस्लिम एकता का नजारा पेश किया। श्रीमती वंदना शिवहरे ने कहा कि भगवान श्रीराम हर भारतीय की आस्था के प्रतीक हैं, और यह यात्रा देश की अखंडता व एकता के लिए निकाली जा रही है। शोभायात्रा के समापन के पश्चात कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें श्रीमती वंदना शिवहरे का अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा में कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष रोशनी शिवहरे, पूनम शिवहरे, पायल शिवहरे, लक्ष्मी शिवहरे, रीना शिवहरे समेत खासी संख्या में शिवहरे समाजबंधुओं और मातृशक्ति ने भागीदारी की।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के