December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

बोस्टन में राहुल गांधी से मिले भिंड के विशाल शिवहरे; जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर की बात

बोस्टन (अमेरिका)।
जाने-माने ‘बिजनेस-फिलॉस्फर’, बिजनेस कंसल्टेंट और लेखक विशाल शिवहरे ने अमेरिका के बोस्टन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर जातिगत जनगणना और पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की। मुलाकात के बाद विशाल शिवहरे ने बताया कि राहुल गांधी एक विजनरी लीडर हैं, एक संक्षिप्त वार्ता में ही उन्होंने इसका अहसास करा दिया।
मध्य प्रदेश के भिंड के निवासी विशाल शिवहरे करीब 8 वर्ष से कनाडा में हैं। वह कांग्रेस के थिंक-टैंक माने जाने वाले सैम पित्रोदा की अध्यक्षता वाली ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ से जुड़े हैं और उनकी मुख्य टीम का हिस्सा हैं। विशाल शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि राहुलजी के साथ उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। उनसे जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से अधिक करने के मुद्दों पर चर्चा की, जिनके जरिये राहुल गांधी भाजपा की ‘धर्म की राजनीति’ को कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधीजी सभी की बात को बहुत धैर्य और ध्यान से सुनते हैं, और खुलकर अपने विचार रखते हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका और कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय के बीच राहुल गांधी की लोकप्रियता निरंतर बढ़ती जा रही है। अमेरिका में इस बार राहुलजी का जिस गर्मजोशी से स्वागत किया गया है, वह अभूतपूर्व है।
विशाल शिवहरे आर्थिक और सामाजिक विषयों के जानकार माने जाते हैं। मार्केट, फाइनेस और बिजनेस पर उनका गहन अध्ययन और गहरी पकड़ है जो उनकी चर्चित पुस्तक ‘व्यापार-शास्त्र’ में भी स्पष्ट नजर आती है। अंग्रेजी मे लिखी इस पुस्तक में विशाल शिवहरे ने मुद्रा के अस्तित्व में आने से पहले प्राचीनतम वस्तु-विनिमय प्रणाली आधारित व्यापार से लेकर आधुनिक स्टार्टअप तक भारत और बाहर के देशों में प्रचलित तमाम व्यापार-प्रणालियों का रोचक अन्वेषण और विश्लेषण किया है। 2017 में इस पुस्तक के प्रकाशन के बाद उन्हें ‘बिजनेस-फिलॉसर’ कहा जाने लगा।
विशाल शिवहरे भिंड के एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं। उनके पिता स्व. श्री नवल किशोर शिवहरे जाने-माने शिक्षा उद्यमी और समाजसेवी थे। उनके नर्सिंग कॉलेज, डिग्री कालेज और माध्यमिक शिक्षा प्रतिष्ठान हैं जिन्हें अब विशाल शिवहरे के अनुज श्री विवेक शिवहरे और श्री ऋषि शिवहरे संभालते हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video