November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

भारद्वाज आश्रम में पूर्णाहुति और भव्य भंडारे के साथ श्रीमद भागवत कथा का समापन; आयोजक श्री विकास शिवहरे ने समाजबंधुओं का जताया आभार

आगरा।
प्रतिष्ठित कारोबारी श्री विकास शिवहरे (पुत्र स्व. श्री महेशचंद शिवहरे) के परिवार की ओर से भारद्वाज आश्रम में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन रविवार को पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारा-प्रसादी के साथ हुआ। पुलिस लाइन स्थित भारद्वाज आश्रम विगत सात दिनों शिवहरे समाज की आस्था का केंद्र बना रहा, जहां उन्होंने नित दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच के चार घंटों में आचार्य श्री सुशीलजी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद भागवत महापुराण की सरतम व्याख्या का श्रवण किया, और भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम व लीलाओं का आनंद लिया।
श्रीमद भागवत महापुराण की खास बात यह है कि हजारों साल बीतने के बाद भी यह पवित्र महाग्रंथ लोगों को समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता और व्याभिचार को दूर कर सुंदर समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता है। इससे पूर्व शनिवार को कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र के प्रभावी वर्णन करते हुए आचार्य श्री सुशीलजी महाराज ने कहा कि सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। इस दौरान फूलों की होली के सुंदर मंचन से भक्तगण भाव-विभोर हो गए।
रविवार को सुबह हवन-यज्ञ के सात श्रीमद भागवत महापुराण के आयोजन का विधिवत समापन हो गया। इस दौरान परीक्षित बने श्री विकास शिवहरे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नेहा शिवहरे के साथ ही श्री दीपक शिवहरे-श्रीमती पायल शिवहरे, श्री विशाल शिवहरे-श्रीमती दुर्गा शिवहरे, श्री श्रीकृष्ण शिवहरे-श्रीमती मधु शिवहरे, श्री सुमित शिवहरे-श्रीमती अंजु शिवहरे और श्री मनीष शिवहरे-श्रीमती रेनू शिवहरे समेत परिवार के सभी लोगों ने आहुतियां दीं। पूर्णाहुति के पश्चात बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भोजन-प्रसादी प्राप्त की।
श्री विकास शिवहरे ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाने के लिए सभी शिवहरे समाजबंधुओं और मित्रों का आभार व्यक्त किया है। इन सात दिनों में विधायक श्री विजय शिवहरे, दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, श्री विमल शिवहरे (वीएस ज्वैलर्स), श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस). श्री ब्रजमोहन शिवहरे (प्रिंटिंगप्रेस वाले), श्री मुन्नालाल शिवहरे, श्री मुकुंद शिवहरे, श्री रवि गुप्ता (ए टु जेड), श्री नवनीत गुप्ता, श्री आकाश शिवहरे (वीएस होटल), श्री आकाश शिवहरे (आकाश शूज), भाजपा नेता श्री विकास गुप्ता रामसिया, श्री संतोष कुमार गुप्ता, श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, श्री मुकेश शिवहरे, श्री अजय शिवहरे (अग्गू भाई) समेत बडी संख्या में शिवहरे समाजबंधुओं ने भागवत महापुराण के श्रवण का पुण्य-लाभ प्राप्त किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video