भिंड़।
भिंड में गल्ला मंडी निवासी श्री विपिन शिवहरे ‘गोल्डी’ (पुत्र श्री माताप्रसाद शिवहरे) का निधन हो गया है। वह 58 वर्ष के थे। करीब दो महीने पहले दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में उनका ब्रेन ट्यूटम का ऑपरेशन हुआ लेकिन उसके बाद लगातार उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को ग्वालियर के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनकी उठावनी शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3 से 4 बजे तक निज निवास पर होगी।
शोकाकुल परिवारः-
माताप्रसाद शिवहरे (पिता)
अमन शिवहरे ‘हस्सू’, आयुष शिवहरे ‘हनी’ (पुत्र)
लक्ष्मी नारायण शिवहरे, ओमप्रकाश शिवहरे, बृजलाल शिवहरे, नारायण दास शिवहरे, राजेंद्र प्रसाद शिवहरे (चाचा)
जयमेश, पीयूष, चिंटू, वैभव, राजकिरण, अंकित, अतुल एवं अर्पित शिवहरे
एवं समस्त शिवहरे परिवार।
निवासः गल्ला मंडी, भिंड (म.प्र.)
संपर्कः- 9754773319, 9826224220
समाचार
भिंडः श्री विपिन शिवहरे ‘गोल्डी’ का निधन; उठावनी 19 दिसंबर को अपराह्न 3 से 4 बजे
- by admin
- December 18, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 month ago









Leave feedback about this