झांसी।
झांसी में जायसवाल महिला क्लब का होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम मनाया। महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया और एक-दूसरे से फूलों की होली खेली।


आतिया तालाब के मेहंदी बाग स्थित ‘शुभ विवाह मंडपम’ में हुए महिला मंडल की जिला महासचिव श्रीमती सुनीता शिवहरे के संयोजन में हुए होली मिलन समारोह का जायसवाल महिला क्लब की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अंजू अवधेश गुप्ता शिवहरे और जिला अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर दी। मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू अवधेश ने अपने उद्बोधन में भारतीय जीवन पद्धति एवं जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कि त्योहार सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बनाएं गये है, बल्कि इनके पीछे एक संदेश भी होता है। होली समाजिक समरसता का पर्व है, हमें अपने त्योहारों को कुरितियां और आडंबरों से बचाते हुए समयानुकूल परिवर्तन कर अपनी सामर्थ्य व क्षमता से मनाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती सुरेखा जायसवाल ने कहा कि हमें आपसी भेदभाव मिटाकर प्रगति के पथ पर अग्रसर होना है।


अतिथि स्वागत एवं उदबोधन के बाद होली का धमाल शुरू हुआ। होली के गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें महिलाओं ने जमकर डांस किया। इस दौरान फूलों की बरसात ने मस्ती में चार चांद लगा दिए। महिलाओं ने विभिन्न मनोरंजक गेम्स भी खेले। अंत में सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता राय और डा. रेनू शिवहरे ने संयुक्त रूप से किया। श्रीमती सुनीता शिवहरे ने सभी अतिथियों का चंदन लगाकर स्वागत किया, जायसवाल क्लब की संगठन सचिव श्रीमती वंदना जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता, नेहा राय, वंदना राय, डॉली राय, तनुजा राय, प्रियंका राय, आरती शिवहरे, नैना शिवहरे, मोहिनी शिवहरे, ममता शिवहरे, जूली शिवहरे, अनीता शिवहरे, आरती शिवहरे, मोहिनी शिवहरे, स्नेहलता राय, मोहिनी राय, आशा राय, पुष्पा राय, आरती राय, गीता राय, अनीता महाजन, दिप्ती शिवहरे, संध्या राय, रश्मि राय, लक्ष्मी शिवहरे, रोशनी शिवहरे, सीता शिवहरे, ज्योति राय, शिल्पा गुप्ता, दिव्या राय, रजनी राय, बृजकुमारी राय आदि महिलाएं उपस्थिति रही।
(विष्णु शिवहरे, प्रमुख संवाददाता, झांसी)
Leave feedback about this