January 20, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

भोपाल कलचुरी समाज के सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 11 जोड़े; सामाजिक चेतना का केंद्र बना एलएनसीटी ग्रुप का जेके हॉस्पिटल

भोपाल।
शोशेबाजी और दिखावे की प्रवृत्ति ने शादी को एक ‘बड़े खर्चे वाला’ तमाशा बना दिया है। बच्चों की शादी में दहेज और लेन-देन की समस्या से पहले से ही जूझ रहे आम मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह एक नई मुसीबत है। वहीं, सामाजिक दृष्टि से देखें तो ये महंगी शादियां समाज में एक ‘अदृश्य खाई’ पैदा कर रही हैं जिससे सामाजिक एकता के प्रयासों को पलीता लग सकता है।
ऐसे में एलएनसीटी ग्रुप ने सामूहिक विवाह के जरिये समाज में ‘सादगीपूर्ण विवाह’ का सकारात्मक संदेश प्रसारित कर सही मायने में एक शिक्षण संस्थान होने का फर्ज निभाया है। वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज मध्य प्रदेश भोपाल ने बीते मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को एलएनसीटी ग्रुप के सहयोग से उनके ही जेके हॉस्पिटल के ऑडीटोरियम में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया, जिसमें कलचुरी समाज के 11 जोड़े बहुत सादगी के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।
मंगलवार सुबह करीब दस बजे 11 दूल्हों की बारात कार्यक्रम-स्थल के निकट सिग्नेचर अपार्टमेंट से शुरू हुई। बारात में कलचुरी समाज के युवा कार्यकर्ताओं के साथ खासी संख्या में महिला कार्यकत्री भी शामिल हुईं। घोड़े पर सवार दूल्हों की बारात ऑडीटोरियम पहुंची तो द्वार पर वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हों को विधिवत आगवानी की। ऑडीटोरियम में वैदिक मंत्रोच्चार और शंख की ध्वनिनाद के बीच वर-वधु ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाई गई। मंचासीन अतिथियों और दीर्घा में बैठे स्वजातिय बंधुओं ने पुष्पवर्षा कर सभी जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। विवाहस्थल पर 11 जोड़ों के लिए अलग-अलग 11 वेदियां तैयार की गई थीं जहां सभी जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के साथ फेरे लेकर पवित्र रिश्ते में बंध गए।
उपहारों की बौछार, 11-11 हजार रुपये अनुदान
सभी जोड़ों को उपहार में सोने के मंगलसूत्र, चांदी के बिछिये-पायल के साथ सुहाग सामग्री, स्टील की अलमारी, पलंग, बिस्तर, एलईडी, मिक्सी, कुकर, ट्रॉलीबैग समेत घर-गृहस्थी का सामान दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने प्रत्येक जोड़े को 11—11 हजार रुपये अनुदान दिलाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने शादियों में फिजूलखर्ची रोकने के लिए समारोह रात के बजाय दिन में करने का आह्वान किया।
अन्य समाजों के लिए नजीर बने कलचुरी समाज
एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन और कार्यक्रम के प्रमुख समन्वयक जयनारायण चौकसे ने अपने स्वागत उदबोधन में कहा कि 1988 में जब उन्होंने गैरतगंज में पहला सामूहिक विवाह कराया था, तो इसके पीछे सोच थी कि समाज में एकता और समानता का भाव मजबूत हो। यहां तक कि यह संदेश देने के लिए उन्होंने अगले वर्ष 1989 में उज्जैन में कराए सामूहिक विवाह में अपने छोटे भाई की शादी कराई। लेकिन आज सामूहिक विवाह से समाज का रुझान हटता नजर आ रहा है, यह धारणा बनती जा रही है कि सामूहिक विवाह में गरीबों की शादी होती है। लेकिन हमें इस धारणा को बदलना होगा, जिसके लिए हम आगे भी प्रयास करेंते रहेंगे। उन्होंने आग्रह किया कि आने वाले समय में कोई कितना भी अमीर हो या गरीब हो, अपने बच्चों की शादी तय करें और हमसे बात करें, उनकी शादी समाज करेगा। हम चाहते हैं कि हमारे समाज में सामूहिक विवाह होते रहें, लोग अपने बच्चों की शादी इनमें कराने के लिए प्रेरित हों, ऐसा करके समाज के आम परिवारों पर बच्चों की शादी का बोझ कम होगा, समाज सुखी होगा औऱ एकजुट होगा, हम चाहते हैं कि हमारा समाज अन्य समाजों के लिए सामाजिक सुधार की एक नजीर बने।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने लोगों से अपनी भावी पीढ़ी को हिंदू धर्म, संस्कृति और तीज-त्योहारों से जोड़ने की अपील की। महापौर मालती राय ने कलचुरी परिवारों से अपने बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान देने की अपील की। वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्ष श्रीमती कल्पनाराय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संगठन के कार्यों की जानकारी दी। मंच पर पिपरिया के पूर्व विधायक हरिराम जायसवाल, अखिल भारतीय हैहय कलचुरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौकसे (गोटेगांव), कलचुरी सेना के कौशल राय भी उपस्थित रहे।
जोड़ों ने पौधे रोंपे; सादगीपूर्ण विवाह का संकल्प लिया
विवाह के बाद जोड़ों ने विदाई से पूर्व जेके हॉस्पिटल परिसर में पौधे रौंपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान अभिभावकों को बेटे-बेटियों के विवाह में दहेज का लेन-देन न करने और विवाह में फिजूलखर्ची रोकने की शपथ दिलाई गई। नवविवाहित जोड़ों को लक्ष्मीनारायण भगवान की फोटो और विवाह प्रमाण पत्र भी सौंपे गए। बता दें कि जेके हॉस्पिटल में सामूहिक विवाह का निरंतर तीसरा आय़ोजन है। पहला सामूहिक विवाह 2022 में हुआ था जिसमें 11 जोड़ों की शादी हुई थीं, 2023 में छह जोड़े विवाह के पवित्र सूत्र में बंधे। इस तरह हॉस्पिटल परिसर में अब तक नवविवाहित युगलों द्वारा 27 पौधे रौंपे जा चुके हैं।
इन जोड़ों की हुई शादी
सौ.कां. ज्योति चौकसे (सीहोर) संग चि. अखिलेश शिवहरे (ब्यावरा)
सौ.कां. ज्योति जायसवाल (ब्यावरा) संग चि. अरुण जायसवाल (शाजापुर)
सौ.कां. गोमती शिवहरे (राजगढ़) संग चि. रामचंदर शिवहरे (राजगढ़)
सौ.कां. दीक्षा राय (भोपाल) संग चि. अजय जायसवाल (भोपाल)
सौ.कां. पूजा चौकसे (सीहोर) संग चि. हिमांशु चौकसे (मंडीदीप, भोपाल)
सौ.कां. माधुरी राय (भोपाल) संग चि. महेश कुमार राय (भोपाल)
सौ.कां. शिवानी राय (अशोक नगर) संग चि. निकुंज शिवहरे (गुना)
सौ.कां. सुशीला जायसवाल (नरसिंहगढ़) संग चि. संदीप जायसवाल (राजगढ़)
सौ.का. नेहा वर्मा (भोपाल) संग चि. कपिल राय (बरेली, रायसेन)
सौ.का. मीनू (हौशंगाबाद) संग चि. हेमन्त चौकसे (भोपाल)
सौ.का. अंजलि कुमारी (नवादा, बिहार) संग चि. राकेश बाबू (राजगढ़)

दो महीने की मेहनत का सुखद परिणाम
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय कुशल नेतृत्व और टीम वर्क को जाता है। प्रमुख समन्वयक के रूप में श्री जयनारायण चौकसे और कार्यक्रम की प्रेरणास्रोत श्रीमती पूनम जयनारायण चौकसे ने मुख्य समन्वयक श्रीमती कल्पना आईडी राय व सह-समन्वयकों एडवोकेट एमएल राय, विंग कमांडर वीके राय, सुनील मालवीय, कौशल राय, राजन सेजईवार, अर्जुन जायसवाल, राजाराम शिवहरे के साथ मिलकर पिछले दो महीनों से पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटे हैं। इसके लिए विभिन्न कमेटियां गठित की और सभी अपने लिए निर्धारित भूमिका को शिद्दत से निभाया। कार्यक्रम की विभिन्न कमेटियां निम्न प्रकार हैः-
व्यवस्थापक समिति
पूनम चौकसे एलएनसीटी, कल्पना आईडी राय, श्वेता चौकसे एलएनसीटी।
पंजीयन समिति
डीपी गुप्ता, संजय चौकसे, कौशल राय, रमेश उमरे, पीडी राय, जीसी चौकसे, जीएल चौकसे, जीतू राय, अशोक राय, डा. एससी राय, सूरज वालिउमरे, कमला राय, भगवती राय, साधना शिवहरे, जीसी जायसवाल।
आवास व्यवस्था समिति
जीसी जायसवाल, प्रकाश राय, वीएस राय गोलू, संजय शिवहरे, सतीश आर्या, उर्मिला आर्या, संगीता चौरागढ़े, संतोष राय।
बारात संचालन समिति
कौशल राय, रिषीकेश राय, संजय चौकसे, राकेश राय, प्रमोद राय, प्रमोद ओम जायसवाल, वीरसिंह राय, लक्ष्मीनारायण चौकसे, प्रदीप राय
उपहार समिति
सुशीला चौकसे, मिनी शिवहरे, कल्पना आईडी राय
विवाह मंडप व्यवस्था समिति
डा. संदीप शिवहरे, अमरीश राय, सीताराम चौधरी, अर्चना राय, कल्पना राय, राजकुसुम राय, माया मालवीय, नीता पीडी राय, अनिल शिवहरे, विकास राय, संतोष चौकसे, आईडी राय
आडीटोरियम व्यवस्था समिति
आईडी राय, पवन चौकसे, पीसी मालवीय, सुरेश चौकसे, विष्णु जायसवाल, दीपक राय, डाली मालवीय, राजकुसुम राय, अशोक राय एलएनसीटी, हरिराम राय, माया चौरीवाल, शंकरलाल राय
मंच व्यवस्था समिति
हरीश मालवीय, सुरेश मालवीय, श्वेता चौकसे, वीरेंद्र पप्पू राय, नरेंद्र शिवहरे, ऊषा मालवीय, कल्पना पप्पू राय, कौशल राय, कल्पना आईडी राय, बनवारी लाल चौकसे, जागृति मालवीय, आकाश दुबे, प्रकाश मालवीय प्रकाश मालवीय, रामाधार राय,
प्रचार प्रसार व्यवस्था समिति
प्रकाश मालवीय, राजेश राय, सुधाकर राउते, दिलीप मालवीय, दीपक राय, राजा चौकसे, रूपेश राय, वीरेंद्र पप्पू राय, आकाश दुबे, प्रमोद राय, वैभव वर्मा, गोकुल आर्य
पंडाल भोजन व्यवस्था
बालमुकुंद चौकसे, बाबूलाल जायसवाल, प्रदीप राय, विशाल चौकसे, सुरेश चौकसे, सुधीर राय, विपिन टौकसे, ओम गुरेले, संतोष राय, दिनेश शिवहरे
द्वारचार स्वागत समिति
कमलेश दीपक, श्वेता चौकसे, दीपाली अशोक कुमार राय, कल्पना वीरेंद्र पप्पू राय, रानी बीएल राय, सुशील चौकसे, उर्मिला आर्या, साधना, नीलिमा मालवीय, अर्चना राय, मधुलिका आर्या, नम्रता चौकसे
स्वागत समिति
जयनारायण चौकसे, पूनम चौकसे, कल्पना आईडी राय
अतिथि आमंत्रण समिति
अनुपम चौकस, हरीश मालवलीय, एमएल राय, वीरेंद्र पप्पू राय, राजाराम शिवहरे, दीपक राय,
विदाई व्यवस्था समिति
आरके चौकसे, गौरीशंकर चौकसे, नीलम चौकसे, अनिल शिवहहर, जितेंद्र राय, घनश्याम राय, प्रमोद राय, डा. एससी राय, ब्रजेश राय, कमला राय
पौधारोपण समिति
प्रमोद राय, एससी राय, ब्रजेश राय, कमला राय।
ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में भोपाल के अलावा अन्य जनपदों और राज्यों से भी कलचुरी समाजबंधुओं ने भाग लिया। शिवपुरी से अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा राय, ग्वालियर से युवा कार्यकर्ता हरिओम राय, अशोक राय, कलचुरी महिला मंडल की महामंत्री श्रीमती मीना राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती ममता राय की भी उपस्थिति रही।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video