December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

भोपाल में 10001 दीपों की रोशनी से सहस्रबाहु के अवतरण का उदघोष; ‘सहस्रबाहु ब्रिज’ पर सहस्रदीपोत्सव; जुटे सैकड़ों कलचुरी समाजबंधु

भोपाल।
भोपाल के कलचुरी समाज ने अपने आराध्य राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर ‘सहस्रदीपोत्सव’ का आयोजन बड़े धूमधाम से किया। ‘हम अपने समाज का दीप स्वयं जलाएंगे, अपने भविष्य को स्वयं रोशन करेंगे’ के इरादे और संकल्प के साथ जुटे सैकड़ों कलचुरी समाजबंधुओं ने कोलार रोड स्थित श्री सहस्रबाहु ब्रिज को 10,001 दीपों की रोशनी से जगमग कर दिया। और, इस दौरान आकाश में रंग-बिरंगी आतिशबाजी भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन के अवतरण का उदघोष कर रही थी।

27 अक्टूबर की शाम के ये अदभुत नजारे निश्चय ही वहां मौजूद कलचुरी समाजबंधुओं को लंबे समय तक ‘एकजुटता, सेवा और संस्कृति’ के संदेश से प्रेरित करते रहेंगे। ‘कलचुरी सेना मध्य प्रदेश’ और ‘अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा’ के सहकार में कोलार रोड पर जेके अस्पताल के सामने स्थित भगवान श्री सहस्त्रबाहु ब्रिज पर आयोजित ‘सहस्रदीपोत्सव’ की खास बात यह रही कि सभी समाजबंधु 21-21 दीपक, तेल और बाती अपने-अपने साथ लेकर वहां पहुंचे थे। मीडिया प्रभारी राजेश राय ने बताया कि आयोजन समिति ने इसका आह्वान किया था जिसे समाजबंधुओं ने श्रद्धा से स्वीकार किया और अपने घऱ से दीपक लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री सहस्रबाहु की पूजा-अर्चना औऱ आरती के साथ हुआ। इसके पश्चात समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए भाजपा की प्रदेश मंत्री सुश्री राजो मालवीय, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, एलएनसीटी यूनीवर्सिटी की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पूनम जयनारायण चौकसे, वरिष्ठ समाजसेवी एल.एन. मालवीय तथा कलचुरी सेना के युवा संगठन मंत्री वीरसिंह राय को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

देर शाम सभी समाजबंधुओं ने अपने-अपने दीपक इस तरतीब से सजाए कि प्रज्ज्वलित होने पर वे ‘महादीपोत्सव’ की वर्तनी में जमजमाने लगे। एक-साथ प्रज्ज्वलित 10001 दीपकों की रोशनी से पूरा सहस्रबाहु ब्रिज जगमगा उठा। इस दौरान आसमान में जोरदार आतिशबाजी की गई। समाज के युवा प्रतिनिधि रिषी राय ने कहा कि सहस्त्रदीपोत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज जागरण, संगठन शक्ति और सांस्कृतिक गौरव का उत्सव है। सहस्त्रबाहु ब्रिज पर दीपों की यह जगमगाहट आने वाली पीढ़ियों को एकता, संस्कृति और सेवा का संदेश देगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल महापौर मालती राय, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुश्री राजो मालवीय, एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन एवं अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय नारायण चौकसे, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौकसे, एडवोकेट एम.एल. राय, कलचुरि सेना के अध्यक्ष कौशल राय, सहस्रदीपोत्सव पर्व कार्यक्रम के संयोजक राजेश राय वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्ष कल्पना आई.डी. राय, शंकरलाल राय, एल.एन. मालवीय, देवेन्द्र चौकसे, राजाराम शिवहरे, विपिन चौकसे, संजय चौकसे, वैभव वर्मा, प्रमोद राय, लक्ष्मीनारायण चौकसे, राजन सेवईकर, सुनील चौकसे, डॉ. संदीप शिवहरे, विराट जायसवाल, डॉ. विशाल शिवहरे, राकेश राय, एडवोकेट दीप्ति राय, डॉ. उर्वशी राय, जी.एस. राय, वर्षा राय, नीलम राय, सुशीला चौकसे, विष्णु जायसवाल, सरिता राय, ओम गुरेले सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video