आगरा।
मंदबुद्धि बच्चे अभिशाप नहीं हैं, बल्कि धैर्य और प्यार के साथ शिक्षित-प्रशिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। इन स्पेशल बच्चों को ‘मंदबुद्धि’ कहकर इनकी उपेक्षा करने वाले लोग ‘बंदबुद्धि’ हैं।
![](https://shivharevaani.com/wp-content/uploads/2025/02/kishan-shi.jpg)
![](https://shivharevaani.com/wp-content/uploads/2025/02/kishan-shi.jpg)
यह कहना है ‘शिवहरे सशक्त महिला मंडल’ की अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता का, जिन्होंने महिला मंडल की साथी सदस्यों के साथ बीते रविवार को अवधपुरी स्थित ‘स्नेह स्पेशल स्कूल’ का दौरा किया। महिला मंडल की सदस्य महिलाएं स्कूल में करीब तीन घंटे रहीं, इस दौरान स्पेशल बच्चों से खूब घुल-मिलकर बात की और उनके जीवन की चुनौतियों को करीब से जाना-समझा। स्कूल प्रबंधन और टीचर्स ने स्पेशल बच्चों के लिए किए स्पेशल अरेंजमेंट्स और शिक्षण-प्रशिक्षण के तौर-तरीकों की उन्हें विस्तार से जानकारी दी।
![](https://shivharevaani.com/wp-content/uploads/2025/02/vivek.jpg)
![](https://shivharevaani.com/wp-content/uploads/2025/02/vivek.jpg)
खास बात यह है कि शिवहरे महिलाओं के सम्मान में स्पेशल बच्चों ने मंच पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। स्वागत वंदना, शिव तांडव स्तोत्र और अन्य गानों पर डांस प्रस्तुति दी। मंच पर आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे इन बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को हतप्रभ कर दिया। शिवहरे महिलाओं ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए स्कूल की संस्थापिकाओं अनुराधाजी और सुगंधाजी समेत सभी टीचर्स को बधाई देते हुए बच्चों के प्रति उनके प्यार, धैर्य और विनम्रता की सराहना की। टीचर्स ने बताया कि कभी ये बच्चे अपने दैनिक कार्य तक नहीं कर पाते थे, लेकिन अब स्कूल में ट्रेनिंग और प्रोत्साहन से काफी हद तक आत्मनिर्भर हो चुके हैं।
![](https://shivharevaani.com/wp-content/uploads/2025/02/bantu.jpg)
![](https://shivharevaani.com/wp-content/uploads/2025/02/bantu.jpg)
‘शिवहरे सशक्त महिला मंडल’ की ओर से स्कूल प्रबंधन को बच्चों के लिए फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बैट-बॉल, स्कैटस, शूट्स और कुछ खाने-पीने का सामान भी भेंट किया। मंचीय प्रस्तुति देने वाले बच्चों को गिफ्ट भी प्रदान किए। स्कूल प्रबंधन की ओर से आगंतुक शिवहरे महिलाओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। मजे की बात यह रही कि जलपान में परोसे गए फ्राइड राइस स्कूल की कैंटीन में स्पेशल बच्चों ने ही बनाए थे। तब यह भी खुलासा हुआ कि स्कूल में बच्चों को कुकिंग की क्लास भी दी जाती है, जो वास्तव में सराहनीय है। कार्यक्रम में शिवहरे सशक्त महिला मंडल की कंचन गुप्ता, शैलजा गुप्ता, भावना गुप्ता, रेखा गुप्ता, वर्षा गुप्ता, उपासना गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रागिनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Leave feedback about this