आगरा।
लोहामंडी की शिवहरे गली में स्थापित दुर्गा पंडाल गुरुवार देर रात तक देवी मां के सोलह श्रृंगार की दमक से जमगम रहा। पंडाल में मौजूद महिलाओं के चेहरे पर आस्था और श्रद्धा की चमक भी इससे कम नहीं थी। मां की आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। शुक्रवार की शाम को पंडाल में रामलीला की प्रस्तुति की जाएगी। शिवहरे युवा कमेटी ने आगरा के सभी शिवहरे समाजबंधुओं से रामलीला में आकर भगवान राम की महिमा के मंचन का आनंद प्राप्त करने का आग्रह किया है।

आज के कार्यक्रम में शिवहरे सशक्त महिला मंडल की मुख्य भूमिका रही। मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता और अन्य सदस्यों की ओर से माता-रानी को पोशाक, सोलह-श्रृंगार के साथ फल-मेला-मिठाई के अर्पण के साथ उनका पसंदीदा चना-हलवा का भोग भी लगाया गया। महिला मंडल के आमंत्रण पर रुद्राक्ष फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती बबीता पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं औऱ उन्होंने माता की भेंटों की सुंदर प्रस्तुतियों से पंडाल के वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय कर दिया।

इससे पूर्व सुश्री दीपा शिवहरे ने अन्य महिलाओं के सहयोग से मातारानी के आकर्षक श्रृंगार किए। महिलाओं ने माता-रानी के भेंटों और भक्ति गीतों से माता के दरबार की दिव्यता और भव्यता में चार चांद लगा दिए। रात माता की आरती के बाद शिवहरे सशक्त महिला मंडल के सौजन्य से पूड़ी-सब्जी का भंडारा वितरित किया गया।

कार्यक्रम में शिवहरे सशक्त महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता के साथ ही कंचन गुप्ता, शैलजा गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, चंचल गुप्ता, वंदना गुप्ता, भावना गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रिंकी गुप्ता, नेहा गुप्ता, वर्षा गुप्ता, राशि गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, शैली गुप्ता, राशि गुप्ता, प्रिया गुप्ता और जागृति गुप्ता उपस्थित रहीं।

साथ ही लोहामंडी की राधा गुप्ता, काजल गुप्ता, दिव्या गुप्ता, रजनी गुप्ता, पूनम गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, पायल शिवहरे, रजनी शिवहरे, रितु शिवहरे, नीमा शिवहरे, मधु गुप्ता, अंजु गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, मेनका गुप्ता, रिंकी शिवहरे, कमलेश शिवहरे, रेनू शिवहरे, हेमलता शिवहरे, रेखा शिवहरे, शिवानी शिवहरे, सपना शिवहरे, सीमा गुप्ता, साधना गुप्ता औऱ रचना गुप्ता समेत समेत शिवहरे समाज की कई अन्य महिलाएं बच्चे और शिवहरे युवा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave feedback about this