October 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज समाचार

मिसालः अंशुल शिवहरे ने नए नेतृत्व को दिया रास्ता; डा. गौरव गुप्ता शिवहरे समाज एकता परिषद के नए अध्यक्ष

आगरा।
आगरा में ‘शिवहरे समाज एकता परिषद’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता अब इस संगठन के नए अध्यक्ष होंगे। गत दिवस परिषद की एक बैठक में अंशुल शिवहरे ने नए नेतृत्व को अवसर देने की बात कहते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से डा.गौरव गुप्ता को नया अध्यक्ष घोषित किया गया।
बता दें कि डा. गौरव गुप्ता ‘शिवहरे समाज एकता परिषद’ के संस्थापक सदस्यों में हैं और स्थापना से लेकर अब तक परिषद के हर आयोजन में अग्रणी भूमिका में रहे हैं। अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उनसे सहयोग और समर्थन की अपेक्षा की है। परिषद के संस्थापक एवं संयोजक अमित शिवहरे ने घोषणा की कि आगामी 5 अक्टूबर को ‘मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान एवं शिवहरे रत्न सम्मान समारोह’ अब डा. गौरव गुप्ता के नेतृत्व में ही होगा।
युवा कारोबारी अंशुल शिवहरे ने कहा कि वह गत सात वर्षों से परिषद के अध्यक्ष हैं और उनके नेत-त्व में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के पांच आयोजन हो चुके हैं जिनमें कोरोना काल के दौरान 2-2 वर्ष के दो आयोजन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक संगठन या संस्था में नियमित अंतराल पर नेतृत्व में परिवर्तन होते रहना चाहिए, ताकि संगठन में नीरसता न आए और कार्यों में उत्साह बना रहे। उन्होंने कहा कि नया नेतृत्व अपने साथ नई सोच और नई कार्यशैली लेकर आता है जिससे संगठन मे एक नए उत्साह का संचार होता है। अंशुल गुप्ता ने डा. गौरव गुप्ता को शुभकामना देते हुए अपेक्षा की कि उनकी सौम्य और उदार व्यक्तित्व का असर इस बार के मेधावी छात्र-छात्रा समारोह के आयोजन में नजए आएगा। उन्होंने डा. गुप्ता को नई जिम्मेदारी में हरदम सहयोग करने का आश्वासन भी दिया औऱ साथियों से उनके साथ सहयोग बनाने की अपील की।
वहीं डा. गौरव गुप्ता ने कहा कि श्री अंशुल शिवहरे ने सात वर्षों तक जिस प्रकार परिषद को नेतृत्व प्रदान किया है, वह अपने आपमें प्रेरणादायी रहा है। पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट हैं, और नीरव निकुंज (सिकंदरा) में उनका थैरेपी सेंटर है। साथ ही संजय प्लेस स्थित जीजी नर्सिंग होम में भी वह नियमित सेवाएं देते हैं। डा. गौरव गुप्ता सिकंदरा में नीरव निकुंज स्थित होली पब्लिक स्कूल के निकट गणपति किंग्स काउंटी अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी धर्मपत्नी डा. दिशा गुप्ता दंतरोग विशेषज्ञ हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video