August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी रिया जायसवाल को 25 हजार रुपये की सम्मान राशि; मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह

मुंबई।
मुंबई में दहिसर की झुग्गी बस्ती में रहने वाली होनहार बेटी रिया जायसवाल को स्वजातीय समाज का साथ मिला है। सड़क किनारे नींबू-पानी बेचने वाले पिता की होनहार बेटी रिया ने महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 94 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। रिया जायसवाल सीए बनकर परिवार को गरीबी के दलदल से बाहर निकालना चाहती है।

बीते रोज अखिल मुंबई जायसवाल सभा की ओऱ से आयोजित ‘मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह’ में रिया जायसवाल को 25 हजार रुपये की धनराशि से सम्मानित करने के साथ ही उसकी आगे की पढ़ाई में सहयोग की घोषणा भी की गई। माटुंगा स्थित गुर्जरवाड़ी हॉल में आयोजित इस समारोह में दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोत्तम अंक लाने वाले शीर्ष 5-5 स्वजातीय बच्चों को भी पुरस्कार स्वरूप तीन-तीन हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले लगभग सौ स्वजातीय मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, सम्मान चिन्ह, लेपटॉप बैग, फाइल फोल्डर, पानी का बाटल, पेन सेट, पुष्प गुच्छ और अन्य कई उपहारों से सम्मानित किया गया।

सीए बनकर परिवार को गरीबी से निकालना चाहती है कि रिया
17 वर्षीय रिया जायसवाल दहिसर (पूर्व) की झुग्गी बस्ती वीर संभाजीनगर की रहने वाली है। उसके पिता कन्हैयालाल जायसवाल दहिसर स्टेशन के निकट सड़क किनारे नींबू-पानी की रेहड़ी लगाते हैं। वह बीस साल पहले यूपी के चंदौली से मुंबई से आए थे, और तब से इस महानगर में आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बीएमसी वाले आए दिन उनका ठेला हटा देते हैं. किसी तरह महीने में 10-12 हजार रुपये कमा पाते हैं जिसमें उन्हें घर चलाने के साथ तीन बेटियों की पढ़ाई-लिखाई भी देखनी पड़ती है। रिया की एक बहन 12वीं में और दूसरी 8वीं में है। रिया जायसवाल भविष्य में सीए बनकर परिवार को गरीबी के हालात से बाहर निकालना चाहती है लेकिन यह भी जानती है कि उसके लिए यह राह आसान नहीं है। रिया को अब 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए दाखिला लेना होगा जिसमें 25-30 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी। बीते दिनों एक स्थानीय अखबार ने रिया की सहायता के लिए मुहीम चलाई जिससे भी उसे सहायता प्राप्त होगी।

समारोह में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में आयकर आय़ुक्त श्री पंकज जायसवाल (आईआरएस) और जीएसटी सुप्रीटेंडेंट श्री इकम चंद जायसवाल के आतिथ्य में संपन्न हुए समारोह में जायसवाल कलवार एकता संस्था परेल, जायसवाल समाज सेवा संस्था डोंबिवली और जायसवाल परिवार फाउंडेशन ठाणे का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में त्रिलोकीनाथ जायसवाल, श्रीप्रकाश गुप्ता, गिरजा जायसवाल, राजेश जायसवाल, छाया जायसवाल, नीलिमा गुप्ता, आरती गुप्ता, संगीता गुप्ता, नेहा जायसवाल समेत बड़ी संख्या में स्वजातीय समाजबंधु उपस्थित रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’