August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

राधाकृष्ण मंदिर में ‘गोवर्धन महाराज’ के दर्शन और अन्नकूट प्रसादी के ‘दिव्य स्वाद’ से निहाल हुए भक्त; जयकारों और भजन-कीर्तन ने बनाया माहौल

आगरा।
दीपोत्सव के चौथे दिन शनिवार को आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में में गोवर्धन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। समाज ने हवा, पानी, पेड़-पौधे और गाय जैसे उपहारों के दाता भगवान नागेश्वर श्रीकृष्ण के साक्षात स्वरूप गोवर्धन महाराज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अन्नकूट का भोग लगाया।

मंदिर के आंगन में लोहामंडी की शिवहरे महिलाओं ने गोबर से गोवर्धन महाराज की सुंदर प्रतिकृति तैयार की, और बड़े सुरुचिपूर्ण तरीके से उनका आकर्षक श्रृंगार भी किया। शाम होते ही मंदिर में राधाकृष्ण महिला समिति की सदस्यों ने भजन-कीर्तन शुरू कर त्योहार का भरपूर माहौल बना दिया।

देर शाम राधाकृष्ण मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ही वहां उपस्थित समाजजनों ने गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना की और उनके सात चक्कर लगाए। इस दौरान गोवर्धन महाराज के जयकारों से ऐसा वातावरण बना, कि मानो पर्वतराज गोवर्धन महाराज ने राधाकृष्ण मंदिर में ही साक्षात दर्शन दे दिए हों। पूजा के समापन के बाद अन्नूकट की प्रसादी वितरित की गई।

इस दौरान राधाकृष्ण मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो, कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई, उपाध्यक्ष रिषीरंजन शिवहरे, वरिष्ठ सदस्य संजय शिवहरे, जगदीश प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता मास्टरसाहब के साथ ही पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता, अजय गुप्ता सीए, विपिन शिवहरे, हरिओम गुप्ता, गोपाल शिवहरे (रामचंद्रपुरी) हरीरंजन शिवहरे, राजीव गुप्ता, सरजू गुप्ता काकेभाई, गोपाल मुखरिया, अनूप गुप्ता, हर्ष शिवहरे, सुगम शिवहरे (फिरोजाबाद), कवि गुप्ता (ए टु जेड), रिषी गुप्ता समेत खासी संख्या में समाजबंधु व महिलाएं उपस्थित रहीं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने