लहार (भिंड)।
भिंड जिले के लहार नगर में बीते रोज मानो कलचुरी लहर चल पड़ी हो…बमुश्किल सौ शिवहरे परिवारों वाले इस कस्बे में हजारों कलचुरी समाजबंधु आ जुटे। राजनीति, शिक्षा औऱ कारोबार जगत में कलचुरी समाज की प्रभावशाली व नामचीन हस्तियों की शिरकत से शोभायमान चल समारोह नगरवासियों की स्मृतियों में एक ‘अभूतपूर्व घटना’ के तौर पर दर्ज हो गया है।

मौका था कलचुरी समाज के आराध्य ‘भगवान सहस्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव शोभायत्रा एवं शिवहरे धर्मशाला लोकार्पण समारोह’ का, जिसमें भाग लेने के लिए भोपाल से लेकर आगरा तक औऱ पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र से शिवहरे, राय, चौकसे, जायसवाल समेत सभी वर्गों के हजारों कलचुरी समाजबंधु पहुंचे थे। लालसिंह पैलेस से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा नगर में करीब तीन किलोमीटर का रास्ता तय कर चौहान मैरिज गार्डन पहुंचने पर यह चल समारोह एक सभा में तब्दील हो गया, जहां मंच पर आगरा से पहुंचे विधायक (एमएलसी-आगरा-फिरोजाबाद) श्री विजय शिवहरे और भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने बटन दबाकर धर्मशाला का लोकार्पण किया। श्री विजय शिवहरे ने अपनी ‘ऊर्जित संवाद शैली’ में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारत माता की संतान हैं और भगवान सहस्रबाहु के वंशज हैं, हमें वर्गों-उपवर्गों में विभाजित नहीं होना है। हमारी एकता ही हमारे कलचुरी समाज और हमारी भारत माता को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने समाज की प्रगति के लिए ‘संपर्क, संवाद औऱ समन्वय’ का सूत्र देते हुए सभा में ‘आवाज दो हम एक हैं’ के बुलंद नारे लगवाकर समाजबंधुओं में एकजुटता के जोश का संचार किया।

भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने अपने संबोधन में आयोजकों सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहाकि देश में हमारी संख्या करोड़ों में हैं लेकिन अपने इस संख्याबल का अहसास तभी करा सकेंगे जब वर्गभेद को मिटाकर कलचुरी शब्द को अपने जाति-सूचक के तौर पर इस्तेमाल करें और आगामी जातिगत जनगणना में हम जाति के कॉलम में कलचुरी ही दर्ज कराएं। उन्होंने सभा में महिलाओं की बड़ी भागीदारी पर खुशी जाहिर करते हुए इसे समाज के लिए शुभसंकेत बताया। सभा को ग्वालियर की पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, स्थानीय विधायक अंबरीश शर्मा ‘गुड्डू भैया’, निवाड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज प्रेमचंद राय ने भी संबोधित किया।

इससे पूर्व लालसिंह पैलेस से शोभायात्रा शुरू हुई जिसमें सबसे आगे आगरा-फिरोजाबाद के विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे की अगुवाई में एक विशाल काफिला चल रहा था, जिसमें ग्वालियर के प्रतिष्ठित कारोबारी एवं समाजसेवी श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे, भोपाल के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री एमएल राय, ग्वालियर शिवहरे समाज के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, महासचिव श्री रघुवीर राय, मुरैना शिवहरे समाज के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे, धौलपुर के अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे, भिंड के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र शिवहरे, कलचुरी सर्ववर्गीय महासभा भिंड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर शिवहरे, झांसी के पूर्व अध्यक्ष श्री हृदेश राय, कौलारस के अध्यक्ष श्री ब्रजेश शिवहरे, खसशीष ग्राम प्रधान श्री अनिल शिवहरे, सलैया ग्राम प्रधान श्री डीएन शिवहरे, रौन के ग्राम प्रधान श्री धर्मेंद्र शिवहरे समेत तमाम प्रतिष्ठित समाजबंधु शामिल थे। काफिले में दतिया के एएसपी श्री सुनील शिवहरे, जीएसटी अधिकारी भोपाल श्री संकेत शिवहरे, भिंड के एसआई श्री विजय शिवहरे की उपस्थिति खास रही।

इनके पीछे विंटेज कार में भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय के साथ ग्वालियर की पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, एसडीएम भोपाल निधि चौकसे, कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शिवहरे, शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे, राय महिला मंडल ग्वालियर की अध्यक्ष श्रीमती छाया शिवहरे, डबरा की अध्यक्ष श्रीमती नीलम शिवहरे सवार थीं। इनके साथ महिला शक्ति का विशाल काफिला पैदल चल रहा था।
इनके पीछे युवा शक्ति की प्रेरणा के प्रतीक बन चुके एमपीपीएससी टॉपर श्री देवांशु शिवहरे खुली जीप में अपनी माताजी श्रीमती पूनम शिवहरे, पिता श्री रामकेश शिवहरे, मामा श्री राहुल शिवहरे (जौरा) औऱ परिवार के अन्य सदस्य चल रहे थे। रास्ते में कई जगह पुष्पवर् कर शोभायात्रियों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा लोहिया चौक, पचपेड़ा तिराहा होते हुए चौहान धर्मशाला पहुंची, जहां भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना से सभा का शुभारंभ हुआ। अंत में कलचुरी शिवहरे समाज लहार के अध्यक्ष श्री राहुल शिवहरे ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया, साथ ही अपनी टीम का भी शुक्रिया अदा किया जिसने पिछले दो महीने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत की जिसकी वजह से कार्यक्रम इस सफल व सुखद अंजाम तक पहुंचा।










Leave feedback about this