October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

लोहामंडी की शिवहरे गली में ऐतिहासिक होगी 25 सितंबर की शाम; शिवहरे युवाओं की रामलीला; हर किरदार में होगें अपने ही बच्चे, युवा और बुजुर्ग

आगरा।
लोहामंडी की शिवहरे गली में सजे दुर्गा पंडाल में आज (25 सितंबर) की शाम अनोखी होने वाली है। पंडाल में शाम को रामलीला का मंचन किया जाना है, इसमें भी खास बात यह है कि यह किसी नाट्य मंडली की प्रस्तुति नहीं होगी, बल्कि लोहामंडी के शिवहरे समाज के 35 से अधिक युवक-युवतियां, बच्चे औऱ बुजुर्ग ही रामकथा के विभिन्न किरदारों को निभाते नजर आएंगे।
शिवहरे युवा कमेटी के हर्ष गुप्ता ने आगरा के सभी शिवहरे समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर इस अदभुत प्रस्तुति का आनंद लेने और मंच पर कलाकार के रूप में अपने प्रियजन का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है। रामलीला का निर्देशक करने वालीं सुश्री दीपा गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया है कि पिछले करीब एक पखवाड़े से हम रामलीलां की संगीतमयी नाट्य प्रस्तुति की तैयारियों जोरशोर से जुटे थे, और आज हमारे लिए परीक्षा की शाम है। उन्होंने बताया कि रामलीला में लोहामंडी निवासी शिवहरे परिवारों के छह माह के बच्चे से लेकर 75 साल तक के बुजुर्ग रामकथा के विभिन्न किरदारों का अभिनय कतर रहे हैं।
रामलीला शाम 8 बजे माता की आरती के पश्चात शुरू होगी। दो घंटे की रामलीला में भगवान राम के जन्म से लेकर स्वयंवर, वनवास, रावण से युद्ध और विजय तक के सभी अध्याय समाहित किए गए हैं। दीपा गुप्ता ने बताया कि रामानंद सागर द्वारा निर्देशित टीवी सीरियल ‘रामायण’ को आधार बनाकर इसकी स्क्रिप्ट तैयार की गई है, बैकग्राउंड में म्यूजिक, भजन, दोहों व श्लोकों का गायन भी शिवहरे समाज की महिलाओं का रहेगा। मंच के पीछे दो सूत्रधार होंगे जो हर अध्याय के बारे में परिचय देते हुए रामलीला को आगे बढ़ाएंगे। सबसे अंत में सुश्री दीपा गुप्ता स्वयं मंच पर आएंगी और भगवान राम के चरित्र का वर्णन एक नृत्य प्रस्तुति से करेंगी।
लोहामंडी के ताशु गुप्ता, सिद्धांत, यश गुप्ता, गगन शिवहरे ने रामलीला के निर्देशन कार्य में दीपा गुप्ता का सहयोग किया है। प्रबंधन की जिम्मेदारी अभिजीत गुपता, मयंक गुप्ता, मीनल गुप्ता और मानसी गुप्ता संभाल रही हैं। नुपुर गुप्ता ने हर अध्याय को दोहों में विस्तार से लिखा है, जिसे गौतम शिवहरे, पलक शिवहरे और कृति मंच के पीछे से प्रस्तुत करेंगे। दो घंटे की इस रामलीला को तैयार करने और घरेलू महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चो से अभिनय कराने में युवाओं ने निश्चय ही बड़ी शिद्दत से अपनी ऊर्जा खपाई होगी। तो हमारा भी फर्ज बनता है कि स्वजनों की इस मेहनत और प्रतिभा का ऐहतराम करें…शाम को आठ बजे शिवहरे गली के दुर्गा पंडाल अवश्य पहुंचें।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video