आगरा।
लोहामंडी की शिवहरे गली में चल रहे दुर्गा महोत्सव में बीती रात देवी मां की महाआरती की गई। महाआरती में शिवहरे समाज के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने एकता और सदभाव का संदेश दिया।

सोमवार, 29 सितंबर की रात को महाआरती का संचालन यमुना मैय्या की आरती के संचालक जुगल पंडितजी द्वारा किया गया था। जुगल पंडित के हाथों में घूमते शतदीप की छत को स्पर्श करती लौ जहां देवी मां के प्रति शिवहरे युवाओं की श्रद्धा और आस्था की प्रतीक बन गई थी, वहीं महिलाओं के हाथों में चार दीपों की सजी थाल ने इस सुंदर दृश्य में चार चांद लगा दिए। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत खासी संख्या में शिवहरे स्वजनों महाआरती में भाग लिया। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और ‘जय माता दी’ के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। आरती के समापन के बाद सभी भक्तों को अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।

शिवहरे युवा कमेटी के हर्ष गुप्ता ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता और सद्भाव का महत्वपूर्ण संदेश देते हैं। इसीलिए दाऊजी मंदिर कमेटी और राधाकृष्ण मंदिर कमेटी के साथ ही शिवहरे समाज एकता परिषद के पदाधिकारियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार, 30 सितंबर की शाम को आरती के बाद स्वजातीय बच्च अपनी नृत्य प्रस्तुतियां देंगे।

महाआरती में दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा), महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), सचिव वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, राधाकृष्ण मंदिर के महासचिव मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ (वरिष्ठ भाजपा नेता), शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, महासचिव अंकुर गुप्ता, संगठन मंत्री पंकज शिवहरे, सहकोषाध्यक्ष अंकित शिवहरे, व्यवस्थापक उदय गुप्ता, आयुष शिवहरे ‘नानू’ उपस्थित रहे। राधाकृष्ण मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता की उपस्थिति विशेष रही।

वरिष्ठ समाजसेवी श्री विपिन शिवहरे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। महाआरती में दीपा गुप्ता, स्नेहा मयंक गुप्ता, पूनम गुप्ता, नेहा गुप्ता, ताशू शिवहरे, पायल गुप्ता, रजनी शिवहरे, रितु गुप्ता, रेखा शिवहरे, रिंकी शिवहरे, निधि गुप्ता, नैना गुप्ता, शैली गुप्ता, एंजेल गुप्ता, प्रिंसी गुप्ता, निशी, सताक्षी, नंदिनी, मड्डी शिवहरे समेत कई महिलाओं ने भाग लिया।
Leave feedback about this