January 19, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

वीरेंद्र राय की पहल पर एकजुट हुआ झांसी का कलचुरी समाज; सात अहम कमेटियों का गठन; कलचुरी भवन के लिए बड़ी घोषणाएं

झांसी।
सेवा, दान, एकता, परोपकार…इनकी शुरुआत घर से ही होती है। कलचुरी समाज की एकता और एकीकरण के प्रखर पैरोकार वरिष्ठ समाजसेवी श्री वीरेंद्र राय ने ‘अपने घर’ यानी झांसी में समाज के बिखराव को दूर कर उसे एकजुट करने की बड़ी पहल की है।
अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र राय ने बीते रोज कलचुरी कलार समाज जिला झांसी की विशेष बैठक में प्रस्ताव रखा कि झांसी में कलचुरी समाज के प्रमुख उपवर्गों राय, शिवहरे और ओमहरे का अब अलग-अलग संगठन और अलग-अलग अध्यक्ष नहीं होगा, बल्कि कलचुरी कलार समाज जिला झांसी के बैनर तले सभी एकजुट होंगे और समाज का एक ही अध्यक्ष होगा। इस पर उपस्थित समाजबंधुओं ने करतल ध्वनि से सहर्ष स्वीकृति व्यक्त की। श्री वीरेंद्र राय ने इसके लिए एक रोटेशन व्यवस्था प्रस्तुत की जिसमें समाज के तीनों प्रमुख उपवर्गों को उनकी संख्या के आधार पर नेतृत्व का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके अंतर्गत राय, शिवहरे, ओमहरे उपवर्ग के लिए 2:1:1 के अनुपात से अवसर दिए जाएंगे। यानी कलचुरी कलार समाज जिला झांसी का नेतृत्व दो कार्यकाल के लिए राय समाज के व्यक्ति के पास रहेगा तो एक-एक कार्यकाल शिवहरे समाज और ओमहरे समाज को दिया जाएगा। अध्यक्ष का कार्यकाल क्या होगा, संगठन की संरचना और सहभागिता किस तरह होगी, ये विषय बाद में विमर्श और सहमति से निर्धारित किए जाएंगे। बता दें कि श्री वीरेंद्र राय की पहल पर ही गत वर्ष झांसी में राष्ट्रीय स्तर पर समाज के एकीकरण हेतु महत्वपूर्ण बैठक की गई थी जिसमें अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा के दोनों गुटों का एकीकरण हुआ था।
सात अहम कमेटियों का गठन
कुंज वाटिका विवाहघर में शुक्रवार को हुई बैठक में श्री वीरेन्द्र राय के नेतृत्व में सात विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया, जो कलचुरी कलार समाज, झांसी की उद्देश्यिका का अनिवार्य अंग होंगी। गठित कमेटियों का विवरण निम्न प्रकार हैः-
भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा पर मूर्ति की स्थापना के लिए कमेटी का गठन किया गया।
झांसी में कलचुरी समाज के नए भवन की आवश्यकता जताते हुए इसके नवनिर्माण के लिए कमेटी बनाई गई।
एक अन्य कमेटी आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र छात्राओं की सहायता के कार्यों के लिए बनाई गई।
आर्थिक रूप से कमजोर समाज की विवाह योग्य कन्याओं के शादी के लिए ‘विवाह सहायता कमेटी’ बनाई गई।
सामूहिक विवाह समारोह जैसे समाजोपयोगी आयोजनों के लिए अलग कमेटी बनाई गई।
कलचुरी समाज की जनगणना को जरूरी मानते हुए जनगणना कमेटी बनाई गई।
एक अन्य महत्वपूर्ण कमेटी कलचुरी समाज के परिवारों का शोषण होने पर उनके साथ शासन प्रशासन तक आवाज उठाने का काम करेगी, और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी।

बैठक में उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं ने कमेटियों के गठन का स्वागत करते हुए स्वेच्छा से तन,मन,धन से सहयोग का संकल्प जताते हुए अपने-अपने नाम कमेटी में जुड़वाए।
5000 वर्ग फीट में बनेगा कलचुरी, बड़ी घोषणाएंः-
बैठक में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गईं। खासकर महानगर में कलचुरी समाज के लिए एक नए भवन के निर्माण का आवश्यकता जताई गई तो वरिष्ठ समाजसेवियों ने आगे बढ़ योगदान की घोषणा की। बैठक में हुए बड़ी घोषणाएं निम्न प्रकार हैः-
बैठक में समाज के लिए नए भवन के निर्माण की बात आई तो श्री वीरेंद्र राय ने आगे बढ़ते हुए इसके लिए 5000 वर्ग फीट की जगह देने की घोषणा की।
इसी क्रम में श्री बृजकिशोर राय माते ने भी समाज के भवन के लिए 5000 वर्ग फीट जगह देने का ऐलान कर दिया।
श्री हरीश राय बीटू ने समाज के 21 छात्र-छात्राओं को एलकेजी से हाईस्कूल तक प्रत्येक वर्ष की शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा कर दी।
बैठक में आजीवन संरक्षक मंडल हेतु सजातीय बंधुओं ने, 51,000 रुपया देने हेतु अपनी सहमति प्रदान की।

बैठक में आए सभी उपवर्गों के समाजबंधु
बैठक में सैकड़ों सजातीय बंधु सर्वश्री रामस्वरूप राय, श्रीराम राय, विष्णु शिवहरे एड. महेश राय, राजकुमार राय, नितेंद्र राय, प्रेमचंद राय, रामेश्वर राय एड., रामबाबू राय, अतुल राय, नरेंद्र शिवहरे, जुगल शिवहरे, उमाशंकर राय, जगमोहन महाजन, चंद्रमोहन राय, राजेंद्र राय, राजबिहारी राय, डी०एन० शिवहरे, श्री रवि राय एड०, मनेंद्र राय, पवन शिवहरे, अमित राय, रामावतार राय एड०, बृजेंद्र राय, पंचम राय, अनिल राय, नवीन राय, जगजीवन राय, अशोक राय, सत्यनारायण शिवहरे, भूपेंद्र गुप्ता, चिम्मन शिवहरे, प्रमोद शिवहरे एड, अमन राय, भरत राय, बृजमोहन राय, अजीत राय, केदार राय, बहादुर राय राकेश राय, संतोष राय, राजेश राय, विकास जायसवाल, बृजकिशोर माते, मनोज राय, कृष्ण कुमार राय, सुदर्शन शिवहरे, सुनील शिवहरे, अरुण शिवहरे, मनमोहन मनु अरविंद राय, विनोद राय आदि उपस्थित रहे।
अंत में श्री वीरेंद्र राय ने बैठक में सभी स्वजातीय बंधुओं के प्रति उनकी निष्ठा एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
(शिवहरेवाणी के विशेष संवाददाता श्री विष्णु शिवहरे की रिपोर्ट)

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video