January 28, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शिवपुरी में मुकेश शिवहरे की मौत पर शिवहरे समाज में आक्रोश; मेडिकल कालेज पर लापरवाही का आरोप; सिंधिया से जल्द मिलेगा समाज का प्रतिनिधिमंडल

शिवपुरी।
शिवपुरी में कलार बाग निवासी मुकेश शिवहरे (52 वर्ष) की मौत पर शिवहरे समाज का आक्रोश थम नहीं रहा है। आरोप है कि मेडिकल कालेज प्रबंधन की लापरवाही के चलते मुकेश शिवहरे की मौत हुई है। बीते दिनों मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुकेश शिवहरे के घऱ जाकर परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी थी। हालांकि शिवहरे समाज का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलेगा।
कलार बाग निवासी मुकेश शिवहरे अपने घर में ही आटा चक्की और बांस-बल्ली की दुकान चलाते थे। बीती 27 अगस्त को उन्हें माइनर अटैक आया था, जिस पर परिजन उन्हें मेडिकल कालेज ले गए। उस समय तो उनकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी, वह सबसे बात कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि कालेज के अस्पताल में कोई सीनियर डाक्टर तैनात नहीं था, इंटर्नशिप कर रहे स्टूडेंट्स ही मरीज देख रहे थे। शुरुआती जांच के बाद स्टाफ ने बताया कि मरीज का खून गाड़ा हो रहा है, उन्हें इंजेक्शन लगाना प़ड़ेगा। मुकेश शिवहरे के पुत्र वरुण शिवहरे का कहना है कि स्टूडेंट्स ने ही उनके पिताजी को बोतल लगा दी जो बहुत जल्द खत्म हो गई। इसके बाद मुकेश शिवहरे को ठंड लगने लगी और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
मेडिकल कालेज स्टाफ की लापरवाही से मुकेश शिवहरे की मौत की खबर मिलते ही शिवहरे समाज के लोग मौके पर आ पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मुकेश शिवहरे शिवपुरी शिवहरे समाज के महासचिव श्री वीरेंद्र शिवहरे के मामा लगते थे। मुकेश शिवहरे की दो पुत्रियां और एक पुत्र है। बड़ी पुत्री निर्वाचन विभाग में संविदा कर्मी है, जबकि छोटी बेटी इंदौर में पढ़ाई कर रही है। पुत्र वरुण शिवहरे पढ़ाई के साथ पिता के काम में भी हाथ बंटा रहे थे। श्री वीरेंद्र शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि मेडिकल कालेज में लापरवाही से मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शिवहरे समाज की दो महिलाओं की मौत मेडिकल कालेज के स्टाफ की लापरावही से हो चुकी है। बीती 28 अप्रैल को पोहरी रोड निवासी गजेंद्र शिवहरे की भाभी श्रीमती ममता शिवहरे की भी मौत इसी तरह हो गई थी, इससे पहले श्रीमती विद्या शिवहरे पत्नी श्री हरीशंकर शिवहहरे की भी मौत मेडिकल कालेज में इंजेक्शन लगवाने के दो घंटे बाद हो गई।
बीती 31 अगस्त को शिवहरे समाज के अध्यक्ष श्री किशन शिवहरे (मधुरम स्वीट्स) के नेतृत्व में शिवहरे समाज के लोग जिलाधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी से मिले थे और लापरवाही के जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। जिलाधिकारी ने एसडीएम उमेश कुमार कौरव को मामले की जांच सौंपी है।
इस बीच बीते रोज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कोलारस और शिवपुरी के दौरे पर आए तो मुकेश शिवहरे के घर भी गईं। मंत्री ने मुकेश शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती ममता शिवहरे को 50 रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।
श्री वीरेंद्र शिवहरे ने बताया कि मेडिकल कालेज मं स्टाफ की लापरवाही के चलते आए दिन लोगों को मौत होती है। पूरी जिम्मेदारी इंटर्नशिप करने वाले स्टूडेंट्स को दे दी गई है, जबकि उनके साथ एक सीनियर का होना जरूरी होता है। मुकेश शिवहरे को एक माइनर अटैक आया था, यदि उस वक्त कोई सीनियर या ट्रेंड डाक्टर होता तो उनकी जान नहीं जाती। उन्होंने बताया कि शिवहरे समाज का एक प्रतिनिधिमंडल इसे लेकर जल्द ही ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर मामले की जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्वाई करने और मृतक के आश्रित वरुण शिवहरे को सरकारी नौकरी की मांग करेगा।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video