March 18, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

शिवहरे समाज के होली मिलन में बिखरे भक्ति के रंग; विधायक विजय शिवहरे ने हैल्पलाइन और ऑनलाइन जनगणना की घोषणा की; फूलों की होली खेली और गले मिले

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की मुख्य धरोहर दाऊजी मंदिर में होली की शाम को ‘होली मिलन समारोह’ राग-रंग और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप के कुशल गायकों की भजन प्रस्तुतियों ने ‘धर्म, अध्यात्म और भक्ति’ की ऐसी पावन त्रिवेणी प्रवाहित की, घड़ी की सुई कब 5 से 8 पर पहुंच गई, पता नहीं चला। श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ की प्रस्तुतियों ने इस माहौल में चार चांद लगा दिए। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक श्री विजय शिवहरे ने अपने संबोधन में भावी पीढ़ी के नेताओं को राजनीति के गूढ़ मंत्र साझा करते हुए समाज को दो बड़ी हितकारी घोषणाओं का तोहफा दिया।

श्री विजय शिवहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजनीति में भागीदारी से ही समाज का उत्थान हो सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति एक मुश्किल क्षेत्र है जिसमें कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है। स्वयं वह तीन दशक की कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं। उन्होंने आगरा और फिरोजाबाद के शिवहरे समाजबंधुओं के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने की योजना उदंघाटित की। शिवहरेवाणी के माध्यम से शुरू होने जा रही इस हेल्पलाइन का लक्ष्य समाज के जरूरतमंद और पात्र लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता करना होगा, और वह स्वयं भी इस अभियान में जहां जैसी आवश्यकता होगी, हमेशा तत्पर रहेंगे।

साथ ही उन्होंने बताया कि आगरा में शिवहरे समाज की ‘ऑनलाइन जनगणना’ कराने के कार्यक्रम पर भी कार्य चल रहा है, ताकि हमें अपने शहर-जनपद में समाज की वास्तविक संख्या और वास्तविक स्थिति का पता चल सके। उन्होंने कहा कि शिवहरेवाणी पोर्टल पर जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से समाज की जनगणना की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। उन्होने उम्मीद जताई कि जल्द ही इन दोनों योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा, जो आगरा के शिवहरे समाज को एक जागरूक और आदर्श समाज को प्रतिष्ठापित करने में बहुत कारगर साबित होंगी।

इससे पूर्व दाऊजी मंदिर समिति के अध्य़क्ष श्री विजनेश शिवहरे, शराधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता और शिवहरे समाज फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने शॉल ओढ़ाकर श्री विजय शिवहरे का स्वागत किया। 14 मार्च की शाम 5 बजे से शुरू हुए होली मिलन समारोह में अध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे और श्री अरविंद गुप्ता ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर उनके माथे पर चंदन का शीतल लेप लगाया। सभागार के मंच पर ‘कृष्णा म्यूजिक ग्रुप’ के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान राधाकृष्ण मंदिर के कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में भजन प्रस्तुत कर भक्ति भाव ऐसा संचार किया की कि लोग थिरकने को मजबूर हो गए। महिलाओं और पुरुषों ने लोकप्रिय भजनों की धुन पर जम कर नृत्य किया और फूलों की होली खेली। अंत में सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर होली की बधाइयों का आदान-प्रदान किया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के नवनियुक्त प्रमुख जिला सचिव श्री हर्षुल शिवहरे ‘लक्की’ का भी स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में दाऊजी मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे, महासचिव आशीष शिवहरे लालाभाई (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य धर्मेंश शिवहरे (स्टॉकएड एकेडमी), मोतीलाल शिवहरे, श्री प्रमोद गुप्ता, विजय शिवहरे (सिकंदरा), हरीश शिवहरे गुड़ियल, अजय शिवहरे अग्गू, सुनील गुप्ता (नाई की मंडी) समेत संपूर्ण कार्यकारिणी का योगदान रहा। समिति के सचिव वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में भगवान स्वरूप शिवहरे, बृजमोहन शिवहरे (मोहन मुद्रणालय), सियाराम शिवहरे एडवोकेट, राधाकृष्ण मंदिर समिति के महासचिव मुकुंद शिवहरे, उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो, संजय शिवहरे, मुकेश शिवहरे, रवि शिवहरे बॉबी, कैलाशचंद्र गुप्ता (दयालबाग), रमन शिवहरे (लोहामंडी), सतीश चंद्र गुप्ता (लोहामंडी), राजीव गुप्ता ‘राजू’ (नाई की मंडी), समाजसेवी सरजू गुप्ता ‘काकेभाई’, शिवहरेवाणी के अमित शिवहरे (फोटो जर्नलिस्ट), सुनील शिवहरे, मनोज शिवहरे, कवि गुप्ता, संजीव शिवहरे, सुगम शिवहरे ‘लल्लू’ अतुल गुप्ता (मारुति एस्टेट), अंकुर गुप्ता (मारुति एस्टेट), मोहित शिवहरे मोना (नाई की मंडी) समेत खासी संख्या में शिवहरे समाजबंधु एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

(खेदः- शिवहरेवाणी पोर्टल 14 मार्च से गंभीर तकनीकी समस्या से जूझ रहा है, जिसके चलते हम इस समाचार को विलंब से प्रकाशित कर सके हैं। इसके लिए हम पाठकों से खेद व्यक्त करते हैं।)

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के इन परिवारों को खलेगी

    समाचार

    आगरा में इस होली इन शिवहरे परिवारों को खलेगी

    समाचार

    आगराः मसाला कारोबारी श्री विनोद कुमार गुप्ता (शिवहरे) नहीं

    समाचार

    आपके स्वागत को तैयार है दाऊजी मंदिर; शाम 5

    समाचार, समाज

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का जायसवाल समाज ने

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    समाचार

    फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के इन परिवारों को खलेगी

    समाचार

    आगरा में इस होली इन शिवहरे परिवारों को खलेगी

    समाचार

    आगराः मसाला कारोबारी श्री विनोद कुमार गुप्ता (शिवहरे) नहीं

    समाचार

    आपके स्वागत को तैयार है दाऊजी मंदिर; शाम 5