झांसी।
शिवहरे समाज समिति झांसी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री केशव सिंह शिवहरे और उनकी नवीन कार्यकारिणी ने शपथ-ग्रहण कर अधिकृत रूप से कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक पाने वाले 40 स्वजातीय मेधावी बच्चों का सम्मान भी किया गया। समाज के सबसे वयोवृद्ध सदस्य डा. बिहारीलाल शिवहरे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।


आंतिया तालाब स्थित सुप्रभात मंडपम में बीते रविवार ‘अखिल भारतीय कलचुरी समवर्गीय महासभा/ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एंवं जाने-माने उद्योगपति श्री वीरेंद्र राय के मुख्य आथिथ्य में हुए ‘शपथ ग्रहण एवं मेधावी छात्र-छात्रा समारोह’ में कहा गया कि शिवहरे समाज समिति की नई ‘अधिकृत’ कार्यकारिणी जल्द ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करेगी। समिति के संरक्षक एवं नगर निगम के पूर्व उप-सभापति श्री जुगल किशोर शिवहरे ने अपने आशीष वचन में नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए अपेेक्षा की कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने व्यस्त दैनिक शेड्यूल में से कुछ समय निकालकर समज में एकजुटता कायम करने के लिए काम करेंगे।


कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र राय और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जुगल किशोर शिवहरे एवं संरक्षक मंडल के समक्ष सबसे पहले नवनियुक्त अध्यक्ष श्री केशव सिंह शिवहरे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसके बाद श्री अवधेश कुमार गुप्ता ने कार्यकारी अध्यक्ष, श्री संदीप चौकसे ने महासचिव, श्री गणेश प्रसाद शिवहरे ने कोषाध्यक्ष, डा. सुदर्शन शिवहरे ने मीडिया प्रभारी और श्री प्रवीण शिवहरे, मनीष शिवहरे, लक्ष्मीनारायण शिवहरे, एडवोकेट नीरज शिवहरे, श्री धर्मेंद्र गुप्ता, श्री बालेंद्र गुप्ता ने उपाध्यक्ष के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। नवीन कार्यकारिणी की ओर से अतिथि सम्मान के पश्चात इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडियेट की बोर्ड परीक्षाओं (यूपी बोर्ड, सीबीएसई एवं आईशीएसई) में उत्कृष्ट अंक लाने वाले स्वजातीय मेधावी बच्चों को प्रशस्ति-पत्र और श्रीफल भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


सम्मानित संरक्षक मंडल श्री भूपेंद्र गुप्ता, एडवोकेट चिमनलाल शिवहरे, डा. डीएस गुप्ता, एडवोकेट प्रमोद शिवहरे, लक्ष्मी नारायण शिवहरे, कमलेश शिवहरे आदि ने अपने आशीष वचन में समाज के उत्थान के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। समिति के सलाहकार मंडल में शामिल श्री रामसहाय शिवहरे , छत्रसाल शिवहरे, एडवोकेट सुबोध शिवहरे काशीप्रसाद शिवहरे, दिनेश शिवहरे, राधेकृष्ण शिवहरे, स्वामीप्रसाद शिवहरे ने समाज में एकजुटता कायम करने के प्रयासों पर बल दिया। ततपश्चात कोषाध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद शिवहरे ने समिति के आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम में सर्व श्री अवधबिहारी शिवहरे, संजय शिवहरे, मुकेश शिवहरे, मोहन शिवहरे, डाक्टर मुकेश गुप्ता, पवन शिवहरे, सुनील शिवहरे, मदन शिवहरे, एडवोकेट रूप किशोर शिवहरे, केशव प्रसाद शिवहरे, डाक्टर आलोक शिवहरे, सुरेन्द्र शिवहरे, अरूण शिवहरे, रवि प्रकाश शिवहरे, रिंकू शिवहरे, प्रेम नारायण शिवहरे लल्लू, दिलीप शिवहरे, लकी चौकसे, श्रीमती अंजू गुप्ता शिवहरे , कुसुम कलार, मिथलेश शिवहरे, कनक शिवहरे पूर्व पार्षद, नेहा शिवहरे, मोनिका शिवहरे, डाक्टर रेनू शिवहरे, रीना शिवहरे, डाक्टर करूणा शिवहरे, आरती शिवहरे, ममता शिवहरे आदि उपस्थित रहे। संचालन श्री मनीष शिवहरे एवं श्री अवधेश कुमार गुप्ता शिवहरे ने संयुक्त रूप से किया। अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री केशव सिंह शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कौन हैं श्री केशव सिंह शिवहरे
शिवहरे समाज समिति, झांसी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री केशव सिंह शिवहरे (पुत्र स्व श्री द्वारका प्रसाद शिवहरे) लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। वह जायसवाल क्लब के प्रदेश महामंत्री औऱ वैश्य समाज एकता परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी में भी शामिल हैं। फ्लैक्स प्रिंटिंग उनकी आजीविका का साधन है, उन्होंने एक फ्लैक्स प्रिंटिंग मशीन लगा रखी है। इसके अलावा वह पत्रकारिता से भी जुड़े हैं और कई समाचार पत्रों के लिए काम करते हैं। परिवार में पत्नी और एक बेटा व बेटी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि अध्यक्ष पद पर रहते हुए वह सभी के सहयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
Leave feedback about this