August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

श्री अरविंद गुप्ता की ऐतिहासिक जीत, लगातार सातवीं बार आगरा विश्वविद्यालय के महामंत्री पद पर निर्वाचित

आगरा।
शिवहरे समाज के लोकप्रिय सोशल वर्कर श्री अरविंद गुप्ता एक बार फिर डा. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के महामंत्री निर्वाचित हो गए हैं। श्री अऱविंद गुप्ता की यह लगातार सातवीं जीत है जो यूनीवर्सिटी के इतिहास एक रिकार्ड के रूप में दर्ज हो गई है। भाजपा विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे ने श्री अरविंद गुप्ता की ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें एक और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं।
विनम्र, सौम्य, मृदुभाषी और आकर्षक व्यक्तित्व के धनी श्री अरविंद गुप्ता 1994 से डा. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं और गत 24 वर्षों से विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ में अहम दायित्व संभालते आ रहे हैं। पहली बार संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचित हुए थे और उसके बाद लगातार छठवीं बार महामंत्री के पद पर निर्वाचित हुए हैं जो अपने आप में उनकी कुशल कार्यशैली औऱ साथी कर्मचारियों के बीच उनकी लोकप्रियता की शिनाख्त है। इससे पहले विवि कर्मचारी संघ के इतिहास में कोई भी पदाधिकारी सात बार निर्वाचित नहीं हो पाया है।
इस बार भी चुनाव श्री अरविंद गुप्ता की जीत पहले से तय मानी जा रही थी। बुधवार (18 सितंबर) को विवि परिसर में दिनभर मतदान की गहमागहमी रही और शाम को मतगणना के परिणाम आते ही अऱविंद गुप्ता के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। साथी कर्मचारियों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इस दौरान राधाकृष्ण मंदिर समिति के महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, शिवहरे समाज फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट, शिवहरे समाज एकता परिषद के कोषाध्यक्ष श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट भी मौजूद रहे। मतगणना के बाद चुनाव अधिकारियों ने श्री अरविंद गुप्ता को जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया। श्री अरविंद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त इसे यूनीवर्सिटी कर्मचारियों की जीत बताया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अपने आगामी चार साल के कार्यकाल में भी वह हमेशा की तरह अपने पूर्ण मन-वचन-कर्म से विवि कर्मचारियों के हितों के लिए काम करते रहेंगे। बता दें कि मूल रूप से फिरोजाबाद में नई बस्ती के रहने वाले श्री अरविंद गुप्ता (पुत्र स्व. श्री एमएल गुप्ता) वर्ष 1994 से डा. बीआर आंबेडकर यूनीवर्सिटी में कार्यरत हैं। आगरा में वह शिवहरे समाज के सामाजिक आयोजनों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं। वर्तमान में आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष हैं।
विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे ने शिवहरेवाणी से बातचीत मे श्री अऱविंद गुप्ता के निर्वाचन को उनके व्यक्तित्व, व्यवहार और लोकप्रियता की जीत बताया। दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और उनकी कार्यकारिणी ने भी श्री अरविंद गुप्ता की जीत पर हर्ष जताया है। राधाकृष्ण मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई, उपाध्यक्ष श्री रिषीरंजन शिवहरे, सचिव श्री धीरज शिवहरे एवं श्री संजय शिवहरे समेत समस्त कार्यकारिणी ने अपने अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। शिवहरे समाज एकता परिषद ने भी श्री अरविंद गुप्ता की जीत पर हर्ष जताया है।
विवि कर्मचारी संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ के चुनाव में अखिलेश चौधरी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। महामंत्री पद पर अरविंद गुप्ता के अलावा उपाध्यक्ष पद पर निखिल शर्मा निर्वाचित हुए हैं। कुलदीप यादव सह-मंत्री और रोहित कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के