August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

श्री विकास गुप्ता शिवहरे परिवार का आभार-पत्र; भागवत कथा में पधारे समाजबंधुओं के प्रति हृदय से जताई कृतज्ञता

‘अतिथि देवो भवः’ हमारी संस्कृति है। अर्थात हमारे यहां अतिथि को देवता समान माना गया है, अतिथियों का आभार व्यक्त करना हमारी परंपरा है। सेक्टर-7 निवासी श्री विकास गुप्ता शिवहरे ने बीते 23 सितंबर से 30 सितंबर तक भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ का ॉआयोजन किया, जिसमें खासी संख्या में समाजबंधुओं की भागीदारी रही। नीचे श्री विकास गुप्ता शिवहरे ने एक आभार-पत्र के माध्यम से समाजबंधुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।
परम-आदरणीय समाजबंधुओं,
शब्दब्रह्म के साधक व उपासक, श्रीमद्भागवत के मर्मी सन्त और हमारे परिवार के परमपूज्य गुरुवर आचार्य अतुल कृष्णजी महाराज ने बीते सात दिनों सेक्टर-7 के झूलेलाल पार्क में अपने वचनामृत के अविरल प्रवाह से सुप्त जनमानस को स्फुरित किया, और हमेशा की तरह अपनी प्रेरक, बोधक एवं पावन वाणी से श्रोताओं के मानस-पटल पर अमिट प्रभाव डालकर आयोजन को सार्थकता प्रदान की।
मैं पितृपक्ष मे कीर्तिशेष पिताजी स्व. श्री भगवान दास गुप्ता और सभी पूर्वजों की पावन स्मृति में आयोजित ‘श्रीमद भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ’ के लक्ष्य को सिद्ध करने लिए मैं आचार्य श्री अतुल कृष्णजी महाराज के प्रति हृदय से अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं। साथ ही आभार व्यक्त करता हूं इस भागवत सप्ताह में पधारे सभी स्वजातीय बंधुओं का, जिन्होंने अपनी उपस्थिति ने मुझे ऊर्जा प्रदान की।
मैं मेरे आदर्श और प्रेरणास्रोत शख्सियत, लोकप्रिय विधायक श्री विजय शिवहरे का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने अपने व्यस्त रुटीन में ‘भागवत कथा’ के लिए तसल्ली के कुछ घंटे निकाले और हमें अपनी उपस्थिति से हमारे परिवार को सम्मान और आशीर्वाद दिया। साथ ही राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष आदरणीय श्री अऱविंद गुप्ता, श्री धर्मेश शिवहरे (स्टॉकएड), शिवहरे समाज फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट, श्री मुकुंद गुप्ता, श्री विकास गुप्ता रामसिया, श्री मुन्नालाल शिवहरे, श्री संतोष गुप्ता एडवोकेट, श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, श्री रामकुमार गुप्ता, श्री रविंद्र शिवहरे, श्री सतीश जायसवाल, श्री राजेंद्र गुप्ता शिवहरे, श्री धीरेंद्र गुप्ता शिवहरे, श्री वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे (सेक्टर-7), श्री प्रमोद शिवहरे, वरूण गुप्ता एडवोकेट समेत समाज के उन सभी महानुभावों का भी आभार मानता हूं जिन्होंने कथा पंडाल में आचार्यजी के वचनामृत का पुण्य-लाभ अर्जित तक आयोजन को सार्थकता प्रदान की। आभार शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू का जिन्होंने अपने पोर्टल के माध्यम से भागवत-सार को समाज के जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। साथ ही सेक्टर-7 के रहवासियों का ऋणी हूं जिन्होंने आयोजन की व्यवस्थाओं में मेरे कंधे से कंधा मिलाकर योगदान किया।
मैं और मेरी धर्मपत्नी श्रीमती सपना गुप्ता, माताजी श्रीमती शारदा गुप्ता, अनुज श्री राहुल गुप्ता, अनुजवधु श्रीमती शिल्पी गुप्ता, बहन श्रीमती रेखा शिवहरे, बहनोई श्री हृदेश शिवहरे (ग्वालियर), चाचा-चाची श्री शिवशंकर गुप्ता-श्रीमती शिखा गुप्ता एवं श्री हरीशंकर गुप्ता-श्रीमती रेखा गुप्ता समेत पूरे परिवार की ओर से कथा आयोजन को सफल बनाने के लिए पुनः आप सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करता हूं।
हमेशा आपका
विकास गुप्ता शिवहरे
‘पी एंड पी ग्रुप ऑफ कंपनीज (सिक्युरिटी एजेंसी)’
‘LIG-2181, सेक्टर-7, आवास विकास कालोनी, सिकंदरा, आगरा’

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने