April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला, सुंदरकांड, हवन-यज्ञ और भंडारा

आगरा।
परम रामभक्त, परमवीर, विजितेंद्रीय, सर्वरोगहरा, अंजनिसुत, कपीश्वर, हनूमत जैसे 108 नामधारी पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव इस बार शनिवार 12 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज के हनुमानजी नया चोला धारण कर फूलबंगले में मनोहारी दर्शन प्रदान करेंगे, दरबार में शाम 4 बजे से सुंदरकांड व हवन-यज्ञ होगा, शाम 7 बजे महाआरती और भंडारा-प्रसादी के साथ समारोह का समापन होगा।

यह आयोजन दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे एवं उनके परिवार की ओर से कराया जा रहा है। श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने सभी समाजबंधुओं से सुंदरकांड एवं भवन में भाग लेने और प्रसाद प्राप्त करने का अनुरोध किया है। मंदिर अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने भी समस्त समाजबंधुओं से इस पावन अनुष्ठान में आहुति प्रदान करने और प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।आपको बता दें कि दाऊजी मंदिर के लिए हनुमान जन्मोत्सव इसलिए भी विशेष पर्व है, क्योंकि हनुमानजी समाज की इस धरोहर के सबसे प्राचीन देव हैं। बल्कि यूं कहें कि मंदिर के निर्माण के पहले से यहां विराजमान हैं। सदरभट्टी चौराहे पर मंदिर का निर्माण वर्ष 1893 (तार्किक अनुमान के आधार पर) में हुआ था। इससे पहले इस जगह अखाड़ा हुआ करता था, और मंदिर के हनुमानजी उसी अखाड़े में उसी जगह विराजमान थे, जिस जगह आज विराजमान हैं। कुछ लोगों का दावा है कि वह अखाड़ा भी मंदिर निर्माण शुरू होने के करीब सौ साल पहले से चला आ रहा था, हालांकि इसका कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं है। फिर भी, अगर इस दावे को मान लें तो मंदिर में स्थापित हनुमानजी की प्रतिमा कम से कम 250 वर्ष पुरानी तो है ही।

श्री भगवान स्वरूप शिवहरे और अनका परिवार गत नौ वर्षों से चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाता आ रहा है। 2015 में दाऊजी मंदिर समिति का अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने अप्रैल, 2016 को हनुमान जन्मोत्सव का पहला आयोजन किया था। तब से हर वर्ष यह आयोजन उनके परिवार की ओऱ से होता आ रहा है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री गोपालदास शिवहरे

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री गोपालदास शिवहरे

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’