झांसी।
कलचुरी अधिवक्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच पर लाने के उद्देश्य से बनाए गए ‘सहस्त्रार्जुन अधिवक्ता संघ’ ने उत्तर प्रदेश इकाई का गठन कर दिया है। झांसी के रामअवतार राय एडवोकेट की अध्यक्षता में गठित यूपी इकाई में आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे एडवोकेट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रयागराज के अखिलेश जायसवाल एडवोकेट को महासचिव और आगरा के राजीव गुप्ता एडवोकेट को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
‘सहस्त्रार्जुन अधिवक्ता संघ’ के इस कार्यक्रम में देशभर से कलचुरी समाज के प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं ने उत्साहजनक भागीदारी की। पहला सत्र होटल आनंद में हुआ जिसमें संघ की ओर से ‘झांसी डिस्ट्रिक्ट बार काउंसिंल’ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे एडवोकेट औऱ कोषाध्यक्ष विनय शिवहरे एडवोकेट को सम्मानित किया गया। समारोह में संघ के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल (इंदौर), राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रसाद गुप्ता (मुंबई), राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल (कानपुर), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष राय (झांसी), अनूप जायसवाल (कानपुर), राष्ट्रीय सचिव दयाराम राय (झांसी), अखिलेश राय (ललितपुर), राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अविनाश जायसवाल (प्रयागराज) समेत देशभऱ से कलचुरी समाज के 70 से अधिक प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं ने भाग लिया। प्रयागराज हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सर्व सिंह जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि प्रमोद शिवहरे एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कलचुरी समाज के हित में हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया।
शाम को दूसरा सत्र होटल एंबियेंस में हुआ जिसमें ‘सामाजिक परिचर्चा’ का आयोजन किया गया। परिचर्चा में वक्ताओं ने बताया कि सहस्त्रार्जुन अधिवक्ता संघ दरअसल एक सामाजिक संगठन है जिसे कलचुरी समाज की किसी भी व्यक्ति को कानूनी सहायता समेत हर प्रकार मदद उपलब्ध कराने उद्देश्य से बनाया गया है। संघ बहुत कम समय से कलचुरी समाज के 1200 से अधिक अधिवक्ताओं का एक समूह बन गया है। परिचर्चा के दौरान यूपी स्टेट बार काउंसिंल के प्रत्याशी सुभाषचंद्र राय को भारी मतों से विजयी बनाने की पुरजोर अपील स्वजातीय अधिवक्ताओं व उपस्थित गणमान्यों से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वयोवृद्ध समाजसेवी रामस्वरूप राय कक्काजी ने भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में संघ की यूपी इकाई के अध्यक्ष रामअवतार राय ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे एडवोकेट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विकास शिवहरे एडवोकेट (झांसी) को उपाध्यक्ष, अखिलेश जायसवाल एडवोकेट (प्रयागराज) को महासचिव, राजीव गुप्ता एडवोकेट (आगरा) को कोषाध्यक्ष, नीरज शिवहरे एडवोकेट (झांसी) को सचिव, दिग्विजय जायसवाल एडवोकेट (सिद्धार्थनगर) को सह-कोषाध्यक्ष और दीपक राय एडवोकेट (ललितपुर) को झांसी मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। परिचर्चा में कृष्णमुरारी राय, राजबिहारी राय, चंद्रभान राय, राधेमोहन राय, विष्णु शिवहरे, केशव राय, सूर्यप्रकाश राय, रामेश्वर राय, नीरज शिवहरे, अतुल गुप्ता, निहालचंद शिवहरे समेत स्थानीय समाजसेवियों ने भी खासी संख्या में भागीदारी की।
समाचार
समाज
सहस्त्रार्जुन अधिवक्ता संघ की यूपी इकाई गठित; रामअवतार शिवहरे अध्यक्ष, आगरा के वीरेंद्र गुप्ता एड. वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राजीव गुप्ता एड. कोषाध्यक्ष
- by admin
- December 1, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 weeks ago








Leave feedback about this