December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर की टीम; आगरा के शिवहरे समाजबंधुओं के साथ की बैठक; 22 तक करा लें रजिस्ट्रेशन

ग्वालियर/आगरा।
ग्वालियर के फूलबाग में आगामी 30 अप्रैल को होने जा रहे ‘सामूहिक विवाह समारोह’ की तैयारियां अब अंतिम पायदान पर आ पहुंचीं हैं। आयोजन को लेकर आसपास के जिलों में भ्रमण का सिलसिला भी बीते रोज आगरा दौरे के साथ संपन्न हो गया। मुख्य आयोजक संस्था ‘कलचुरी कलार समाज ग्वालियर’ के महासचिव श्री रघुवीर राय ने बताया कि आगरा में भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे और स्थानीय शिवहरे समाज के साथ बैठक बहुत सार्थक रही, और उनकी सकारात्मक व सहयोगात्मक प्रतिक्रिया ने हमारा उत्साहवर्धन किया है।
बता दें कि कलचुरी कलार समाज ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते रोज 12 अप्रैल को मुरैना, धौलपुर और आगरा का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने आगरा में चौराहा धाकरान स्थित होटल मोती पैलेस में विधायक श्री विजय शिवहरे से भेंट की और उन्हें समारोह का आतिथ्य स्वीकार करने का विनय-पत्र प्रदान किया। श्री विजय शिवहरे ने प्रतिनिधिमंडल से आयोजन की विस्तार से जानकारी ली, समाज के हितकार्य में उनकी भावना, प्रयास और लगन की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान जानकारी मिलने पर आगरा के अन्य शिवहरे समाजबंधु भी होटल मोती पैलेस पहुंच गए, जहां श्री विजय शिवहरे के निजी कांफ्रेंस रूम में एक बैठक हुई। बैछर में दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता व उनके साथियों ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया। ग्वालियर प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, महासचिव श्री रघुवीर राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री वेदकुमार शिवहरे ‘वेदू’ के साथ श्री अनुराग शिवहरे, श्री सूरज राय, श्री शिवकुमार शिवहरे व श्री विकल शिवहरे ने श्री बिजनेश शिवहरे व श्री अरविंद गुप्ता को निमंत्रण पत्र प्रदान कर आगरा के शिवहरे समाज को विधिवत आमंत्रित किया।
51 जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य
बैठक में श्री रघुवीर राय ने बताया कि कलचुरी कलार समाज ग्वालियर और कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में 30 अप्रैल को होने जा रहे सामूहिक विवाह समारोह में 51 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 17-18 जोड़े का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। शादी के लिए वर-पक्ष से 21 हजार और कन्या पक्ष से 11 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है। आयोजन मंडल की ओर से विवाह के पश्चात प्रत्येक जोड़े को उपहार के तौर पर घर-गृहस्थी के सामान के साथ विदा किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें संपर्क
विवाह के रजिस्ट्रेशन फार्म ग्वालियर में 4 जगहों पर उपलब्ध कराए गए हैं, जहां ग्वालियर और बाहर के लोग भी संपर्क कर रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर सकते हैं, इनका विवरण निम्न प्रकार हैः-
सिटी पैलेस होटल
संजय कॉम्प्लेक्स, जयेंद्रगंज, लश्कर, ग्वालियर (मो. 98262-72626)
होटल महिमा
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-4 के निकट, ग्वालियर (मो. 98263-47357)
श्री रामस्वरूप जायसवाल
एसएन वैलवेट हाउस, मोची ओली, दयानंद मार्ग, लश्कर, ग्वालियर (मो. 96917-57863)
श्री रघुवीर राय
पीएचई कालोनी, मोती झील, ग्वालियर (मो. 98261-87408)
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई
अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे ने बताया है कि हम 51 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य और व्यवस्थाएं लेकर चल रहे हैं। इसीलिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दी गई है जो पहले 15 अप्रैल निर्धारित थी। उन्होंने कहा कि कलचुरी कलार समाज ग्वालियर का प्रतिनिधिमंडल डबरा, दतिया झांसी, करैरा, शिवपुरी, भिंड, लहार, मुरैना, जौरा, सबलगढ़, विजयपुर, श्योपुर, धौलपुर और आगरा का दौरा कर चुका है। इस दौरान एक उच्चस्तीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री श्रीपाद यशो नाइक और ज्योतिरादित्य सिंधियों को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि आज जनसंपर्क का अभियान का अंतिम दिन है, हम मुरैना और धौलपुर होते हुए आगरा आए हैं। मुरैना में श्री राकेश शिवहरे और धौलपुर में जिला अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे के नेतृत्व में स्थानीय समाज ने हमारा शानदार स्वागत किया और अब आगरा में भी गर्मजोशी से भरपूर स्वागत से हम अभिभूत हैं।
दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने कहा कि आगरा और ग्वालियर के कलचुरी समाज एक-दूसरे से नजदीकी रिश्तेदारियों में गुंथे हुए हैं, अतः ग्वालियर में होने वाले किसी भी सामाजिक आयोजन में आगरा से बढ़-चढ़कर भागीदारी एक स्वाभाविक अपेक्षा होती है। श्री अरविंद गुप्ता ने आश्वस्त किया कि हमारे लिये यह कार्यक्रम आगरा में ही होने जैसा ही है, लिहाजा अपने यहां इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार अपनी पूरी क्षमता से कराने का प्रयास करेंगे। इस दौरान दाऊजी मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उ.प्र. जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्रराज शिवहरे, युवा भाजपा नेता श्री नीतेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के उपाध्यक्ष श्री रिषीरंजन शिवहरे, मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष श्री विकास गुप्ता शिवहरे, दाऊजी मंदिर सचिव श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, श्री ‘अजय शिवहरे ‘अग्गू भाई’, हरीश शिवहरे गुड़ियल, श्री विकास गुप्ता रामसिया और श्री हिमांशु शिवहरे उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video