August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized शिक्षा/करियर समाचार

सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने दसवीं में रिकॉर्ड शत-प्रतिशत अंकों के साथ एमपी टॉप किया; मार्कशीट देख सीएम मोहन यादव भी हैरान

सिंगरौली।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल करने का कारनामा कर दिखाया है। जानकारों का मानना है कि यह एक दुर्लभ उपलब्धि है, एमपी बोर्ड परीक्षाओं में किसी स्टूंडेट का ऐसा शानदार रिजल्ट लंबे समय से नहीं देखा गया है। बता दें कि बीते दिनों जमशेदपुर की शांभवी जायसवाल ने भी आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। हालांकि आईसीएसई में पहले भी कई स्टूडेंट्स यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
फिलहाल, टॉपर प्रज्ञा जायसवाल की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रज्ञा ने अंग्रेजी, हिंदी, गणित, साइंस और सोशल साइंस सहित सभी विषयों में 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं। उसकी कॉपी देखने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हैरान रह गए। जल्द ही वह प्रज्ञा को सम्मानित करेंगे।
सिंगरौली में ग्योरियस पब्लिक हाईस्कूल की स्टूडेंट प्रज्ञा जायसवाल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं। प्रज्ञा का कहना है कि वह बड़े होकर सिविल सर्वेंट बनना चाहती हैं। अंतरिक्ष में जाना भी उनका एक सपना है। प्रज्ञा के माता-पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। पिता श्री विनय कुमार जायसवाल ने बताया कि उन्होंने बेटी को हमेशा नंबर की चिंता न कर पूरा मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। खास बात यह है कि प्रज्ञा ने ट्यूशन या कोचिंग की सहायता के बगैर यह उपलब्धि हासिल की है।
सफलता का राज बताते हुए प्रज्ञा ने कहा कि वह दिन में 8-8 घंटे पढ़ती थीं, एक-एक विषय पर फोकस किया। हर दिन का टारगेट सेट किया कि किस दिन क्या-क्या टॉपिक पढ़ना है। मम्मी श्रीमती शशिकला जायसवाल का कहना है कि प्रज्ञा बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उनका भाई भी पढ़ने में काफी तेज है, वह 8वीं क्लास में है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के