नई दिल्ली।
प्रतिष्ठित समाजसेवी, साहित्यकार, मोटीवेशनल स्पीकर और आध्यात्मिक गुरू सीए राजीव जायसवाल को ‘जायसवाल समाज दिल्ली’ का अध्यक्ष चुना गया है। वह निवर्तमान अध्यक्ष श्री राजकुमार जायसवाल का स्थान लेंगे। रविवार को हुए चुनाव में श्री उमेश जायसवाल को महासचिव और श्री रमेश बाबू जायसवाल को कोषाध्यक्ष पद पर पुनर्निर्वाचित किया गया है। सीए राजीव जायसवाल आने वाले दिनों में अपनी कार्यकारिणी के अन्य पदों पर मनोनयन की घोषणा करेंगे।
श्री उमेश जायसवाल औऱ श्री रमेशबाबू जायसवाल के बारे में खास बात यह है कि वह श्री राजकुमार जायसवाल की अध्यक्षता वाली पिछली कार्यकारिणी में भी क्रमशः महासचिव और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाले हुए थे। श्री रमेशबाबू जायसवाल के यमुना विहार स्थित निवास पर रविवार को जायसवाल समाज दिल्ली के संरक्षक वयोवृद्ध समाजसेवी श्री वेद कुमार जायसवाल की देखरेख में ‘अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष’ पदों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न हुआ। यह बात अपनी जगह कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए राजीव जायसवाल उनके ज्येष्ठ पुत्र हैं। सीए राजीव जायसवाल वर्तमान में ‘जायसवाल चेतना मंच’ के भी अध्यक्ष हैं, जो जायसवाल समाज दिल्ली की ही एक शाखा है।
सीए राजीव जायसवाल का व्यक्तित्व और कृतित्व
नए अध्यक्ष सीए राजीव जायसवाल किसी कलचुरी समाज ही नहीं, साहित्य और अध्यात्म के क्षेत्र में भी बहुत प्रतिष्ठित नाम हैं। ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो उन्हें अपने आध्यात्मिक गुरू मानते हैं और उनके मेडीटेशन सेशंस का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। वह ‘ध्यानम’ नाम की संस्था के अध्यक्ष भी हैं। पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेटं श्री जायसवाल की जायसवाल एसोसिएट्स के नाम से एक फर्म है। 66 वर्षीय सीए राजीव जायसवाल दरअसल बचपन से ही अपने पिता श्री वेदकुमार जायसवाल के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित रहे और इसी के चलते सीए होने के बावजूद उनका रुझान धर्म-अध्यात्म, समाज औऱ साहित्य की ओर हो गया। उनकी साहित्यिक रचनाएं भी धर्म-अध्यात्म औऱ रहस्यों पर केंद्रित हैं। उनकी छह किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें ‘ईश्वर से संवाद’, ‘माधो हम तेरे खेल खिलौने’, ‘मन वहीं खड़ा रहा’ और ‘मन राजीव कबीर हो गया’ काफी चर्चित रही हैं। सीए राजीव जायसवाल की एक और पहचान मोटीवेशनल स्पीकर के रूप में भी है। यूट्यूब पर उनके कई प्रेरणादायी स्पीच, कविताओं और आध्यात्मिक विडियोज है, जिनके शानदार व्यूज हैं। महासचिव श्री रमेशबाबू जायसवाल ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि सीए राजीव जायसवाल जैसे बहुमुखी व्यक्तित्व का अध्यक्ष बनना जायसवाल समाज दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य का शुभ संकेत है।
समाज को एकजुट कर रहे जायसवाल समाज दिल्ली और चेतना मंच
‘जायसवाल समाज दिल्ली’ और ‘जायसवाल चेतना मंच’ गत तीन दशकों से भी अधिक समय से राजधानी में जायसवाल कलचुरी समाज को एकजुट कर एक मंच प्रदान रही है। ये दोनों संस्थाएं गत राजधानी में कई स्वजातीय परिचय सम्मेलनों का आयोजन कर चुकी है। वर्ष 2010 में संस्था ने गुरुद्वारा रकाबगंज में एक बड़ा सामाजिक सम्मेलन कराया था जिसमें विभिन्न दलों से निर्वाचित 14 कलचुरी सांसद एक मंच पर आए थे। गत 9 नवंबर को ही जायसवाल समाज दिल्ली के बैनर तले कलचुरी समाज के एकीकरण के लिए एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की थी।
चुनाव में ये रहे शामिल
जायसवाल समाज दिल्ली के संरक्षक श्री वेद कुमार जायसवाल जी की देखरेख में संपन्न चुनाव में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सचिदानंद जी, श्री शिवकुमार जायसवाल, श्री हरिहर प्रसाद जायसवाल, श्री राजेश जायसवाल, श्री संदीप जायसवाल, सीएस नितिन जायसवाल, नीरज जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Leave feedback about this