by Som Sahu November 20, 2017 घटनाक्रम 360
शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी।
आत्मविश्वास, कर्तव्य परायणता, स्वाभिमान और धर्म के प्रति निष्ठा.., इस गुणों से संपन्न व्यक्ति ही सही मायने में वीर कहलाता है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को भी इन्हीं गुणों के कारण इतिहास में वीरांगना के रूप सम्मानित किया गया है। मौजूदा दौर में जब महिलाएं पहले से कहीं अधिक असुरक्षित मानी जा रही हैं, ये गुण ही उन्हें विपत्तियों का मजबूती से सामना करने का सामर्थ्य प्रदान कर सकते हैं। बीते रोज 19 नवंबर को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर कलचुरी महिला सभा ने दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके इन गुणों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कलचुरी महिला सभा की सदस्यों ने झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में दीपदान किया। इस दौरान डा. कमलेश शिवहरे, श्रीमती सुमन राय, श्रीमती वर्षा राय, श्रीमती वंदना चौकसे, श्रीमती ममता राय, श्रीमती रीना राय, डा. रेनू शिवहरे समेत संस्था की सभी महिलाएं मौजूद रहीं।
Leave feedback about this