by Som Sahu November 18, 2017 घटनाक्रम 596
शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल/मुरैना।
युवा पत्रकार एवं व्यवसायी श्री पंकज शिवहरे का आज 18 नवंबर को देहांत हो गया। श्री पंकज शिवहरे मुरैना से प्रकाशित होने वाले मध्य प्रदेश के प्रमुख समाचार-पत्र हिंदुस्तान एक्सप्रेस के संयुक्त संपादक थे और भोपाल में अपने समाचार-पत्र के साथ ही समूह के अन्य व्यवसाय देखते थे। उनके निधन के समाचार से भोपाल और मुरैना के पत्रकार जगत और शिवहरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई। देर रात मुरैना में गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बताते हैं कि मूल रूप से मुरैना के रहने वाले 38 वर्षीय श्री पंकज शिवहरे भोपाल में प्रोफेसर कालोनी में परिवार के साथ रहते थे । पंकज के बड़े भाई श्री नीरज शिवहरे ने शिवहरे वाणी को बताया कि बीती रात तक वह पूरी तरह ठीक थे। सुबह उनकी पत्नी श्रीमती अनुराधा ने उन्हें जगाया, मगर उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। इस पर श्रीमती अनुराधा ने घबराकर मुरैना अपने ससुर श्री ओमप्रकाश शिवहरे को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी। इस पर पिता ने पंकज को तत्काल चिकित्सक के यहां ले जाने को कहा। श्रीमती अनुराधा पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले गईं, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पंकज के निधन की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। उनके शव को मुरैना लाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। श्री पंकज शिवहरे अपने पीछे छह साल की पुत्री और चार माह का अबोध बेटा छोड़ गए हैं। मुरैना में बस स्टैंड के पास उनका पूरा परिवार निवास करता है जहां उनके पिता श्री ओमप्रकाश शिवहरे, चाचा श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे (मुख्य संपादक हिंदुस्तान एक्सप्रेस), बड़े भाई श्री नीरज शिवहरे समेत शोकसंतृप्त परिवार को ढांढस बंधाने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। रात करीब साढ़े आठ बजे पंकज शिवहरे का पार्थिव शरीर मुरैना पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। इसके करीब एक घंटे बाद ‘मुक्तिघाट’ पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पंकज शिवहरे अपने हंसमुख स्वभाव और मधुर व्यवहार के चलते व्यवसाय जगत और शिवहरे समाज में काफी लोकप्रिय थे। लोगों को सहज विश्वास नहीं हो रहा है कि चार महीने पहले ही पुत्र का पिता बनने की खुशखबरी देने वाला एक उत्साही और प्रतिभाशाली युवा व्यवसायी व पत्रकार अब हमारे बीच नहीं रहा।
Leave feedback about this