by Som Sahu November 06, 2017 घटनाक्रम 574
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
वार्ड 100 (नाई की मंडी) से पार्षद पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ ने सोमवार को नगर निगम पहुंचकर अपनी दावेदारी दाखिल कर दी। इससे पूर्व मंदिर श्री दाऊजी महाराज के रामभाई के समर्थन में एक जुलूस नाई की मंडी में निर्वाचन क्षेत्र की गलियों से गुजरा। हर वर्ग और समाज के लोगों ने शिक्षित, कर्मठ, जुझारू, ईमानदार छवि के श्री रामभाई को माला पहनाकर उनकी उम्मीदवारी का स्वागत किया, इनमें मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल रहे। धाकरान चौराहे से सभी लोग वाहनों से नगर निगम पहुंचे, जहां रामभाई ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रपत्र पर प्रस्तावक के रूप में श्री पिंकी सामा ने दस्तखत किए। स्वागत से अभिभूत रामभाई ने सभी को क्षेत्र का विकास कराने का भरोसा दिया है।
रामभाई के नामांकन जुलूस का शुभारंभ सदर भट्टी स्थित शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज से हुआ। मंदिर के महेश पंडितजी ने रामभाई से पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे भी उपस्थित थे। मंदिर से सभी लोग एक जुलूस के रूप में निर्वाचन क्षेत्र की गलियों में भ्रमण करते हुए धाकरान चौराहे की ओर बढ़े।
रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत हुआ, और जुलूस में सभी वर्गों और समाजों के लोग जुड़ते चले गए। दरबार शाहजी में मुस्लिम महिलाओं ने रामभाई का स्वागत किया। अंतिम मुकाम धाकरान चौराहे पर पहुंचते-पहुंचते जुलूस में सैकड़ों लोग हो गए। यहां से रामभाई और उनके समर्थक दोपहिया वाहनों से नगर निगम पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, सचिव श्री संजय शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे एवं श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, सह-सचिव श्री विजय पवैया, सह कोषाध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता, सह-उपाध्यक्ष श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), श्री विजय कुमार शिवहरे, संयोजक श्री ज्ञानचंद गुप्ता एवं श्री शिवा गुप्ता, उत्सव प्रभारी श्री अशोक शिवहरे (ताजगंज) एवं श्री संजय शिवहरे (सिकंदरा) के अलावा मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के अधयक्ष श्री अरविंद शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, उपकोषाध्यक्ष श्री रवि शिवहरे, श्री संजय शिवहरे, श्री रमन शिवहरे, शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे, श्री कुलदीप शिवहरे, श्री राहुल शिवहरे, श्री अमन गुप्ता, श्री अंकुर गुप्ता, श्रीराधे सेवा समिति के अध्यक्ष श्री धीरज शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री अजय शिवहरे अग्गू, श्री धीरज शिवहरे, श्री अखिलेश शिवहरे, श्री मनोज शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
इनके अलावा सराफा कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री मुन्नालाल शिवहरे, वरिष्ठ समाजसेवी श्री कमलकांत शिवहरे, श्री सुशील गुप्ता बबलू, ऋषि शिवहरे के साथ बड़ी संख्या में युवा भी शामिल थे।
Leave feedback about this